Advertisement
मिड डे मील में पानी की कमी होगी दूर, लगाये जायेंगे चापाकल
पटना : गरमी शुरू हो चुकी है. कई स्कूलों में पीने के पानी की दिक्कत हो रही है. ऐसे में मिड डे मील योजना चलाने में दिक्कत न हो, इसके लिए पानी की व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के मिड डे मील योजना प्रभार से मिली जानकारी के अनुसार पीएचइडी […]
पटना : गरमी शुरू हो चुकी है. कई स्कूलों में पीने के पानी की दिक्कत हो रही है. ऐसे में मिड डे मील योजना चलाने में दिक्कत न हो, इसके लिए पानी की व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के मिड डे मील योजना प्रभार से मिली जानकारी के अनुसार पीएचइडी विभाग को इसके लिए पत्र लिखा गया है. जिन स्कूलों में पानी की दिक्कत हाेगी, उन स्कूलों में या तो चापाकल लगाया जायेगा या फिर टैंक से पानी की व्यवस्था की जायेगी. इसकी तैयारी जिला शिक्षा कार्यालय ने अभी से करनी शुरू कर दी है.
50 स्कूलों में है पानी की दिक्कत पटना जिले के कुल 50 स्कूलों में पीने के पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है. बोरिंग पर ही स्कूल निर्भर हैं. ऐसे में जब मिड डे मील बनाने का समय होता है, तो पानी नहीं आता है. ऐसे में इन स्कूलों में बाहर से पानी की व्यवस्था करके बच्चों के लिए खाना तैयार किया जाता है. गरमी में ऐसे स्कूलों की संख्या बढ़ सकती है, जहां पर पानी की कमी से मिड डे मील बनाने में परेशानियां होंगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
कई स्कूलों में पानी को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. बाहर से इंतजाम कर उन स्कूलों में मिड डे मील बनाया जा रहा है. गरमी में यह परेशानी अन्य स्कूलों में भी बढ़ेगी. इसको देखते हुए चापाकल के लिए फंड की व्यवस्था करने की योजना चल रही है.
ललित नारायण रजक, डीपीओ, मिड डे मील योजना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement