Advertisement
भाजपा विधायक ने अपने ही दल के विधान पार्षद पर उठाया हाथ
पटना : विधानमंडल परिसर में बुधवार को भाजपा के दो माननीय आपस में भिड़ गये. पार्टी के उत्तर बिहार से आनेवाले विधायक ने दल के हाल ही में चर्चित विधान पार्षद की सदन परिसर में धुनाई कर दी. विधायक ने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से इस मामले की शिकायत भी की है. […]
पटना : विधानमंडल परिसर में बुधवार को भाजपा के दो माननीय आपस में भिड़ गये. पार्टी के उत्तर बिहार से आनेवाले विधायक ने दल के हाल ही में चर्चित विधान पार्षद की सदन परिसर में धुनाई कर दी. विधायक ने विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से इस मामले की शिकायत भी की है. देर रात सभापति ने कहा कि उन्हें विधायक की ओर से लिखित जानकारी मिली है.
पर, अपने आवास पर विधायकों के भोज होने के कारण लिखित आवेदन को पढ़ नहीं पाये. विधायक की पत्नी लोजपा से विधान परिषद की सदस्य हैं. मारपीट की यह घटना विधानसभा से विधान परिषद जानेवाले गलियारे में हुई. बाद में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया. भाजपा के विधान परिषद सदस्य डॉ दिलीप जायसवाल और रजनीश कुमार बीचबचाव करते रहे.
इधर, विधान पार्षद ने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोप गलत हैं.उन्होंने कहा कि मैंने किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है. दूसरी ओर, पत्रकारों ने जब विधायक से घटना के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्हाेंने किसी भी प्रकार की मारपीट और शिकायत की घटना से इनकार किया. यह पूरा वाकया दिन भर दोनों सदनों में चर्चा का विषय रहा.वहीं, पार्टी नेता सुशील मोदी से जब संवाददाताओं ने इस घटना के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि मैंने दोनों से पूछा है. दोनों ने ही किसी भी घटना से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement