Advertisement
तीन पुरुष और तीन महिलाएं घायल
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाने के खपरैलचक गांव में तीन की संख्या में नकाबपोश प्रसाद चौधरी के घर में घुसे और ताबड़तोड़ रॉड से घरवालों पर प्रहार करना चालू कर दिया, जिससे परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ गुरुवार की आधी रात घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची परसा बाजार पुलिस […]
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाने के खपरैलचक गांव में तीन की संख्या में नकाबपोश प्रसाद चौधरी के घर में घुसे और ताबड़तोड़ रॉड से घरवालों पर प्रहार करना चालू कर दिया, जिससे परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़
गुरुवार की आधी रात घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची परसा बाजार पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घर के सभी छह लोगों प्रसाद चौधरी (43 साल),उसकी मां हीरामणि देवी (65 साल) , पत्नी रेखा देवी (38 साल), पुत्र अमर कुमार (23 साल), पुत्र अमित कुमार (18 साल) और पुत्री कल्याणी कुमारी (14 साल) को इलाज के लिए चिंताजनक हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा़ जहां सभी घायलों का गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है़ गृहस्वामी प्रसाद चौधरी निजी स्कूल का वाहन चालक है़ घटना के बाद गृहस्वामी के वृद्ध पिता ही अकेले घर की रखवाली करते बदहवाश दिखे़ वृद्ध कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं थे़ घर के कमरे में बिखरे सामान को दिखाया और बिलखने लगे़
उन्होंने बताया कि महिलाओं के पहने हुए गहनों में जिउतिया , झुमका , सोने की चेन व अंगूठी समेत अन्य जेवरात बदमाश लूट कर लेते गये़
बताया जाता है कि गुरुवार की मध्य रात परसा बाजार थाना क्षेत्र के खपरैलचक पश्चिमी गांव में प्रसाद चौधरी के घर में करीब तीन की संख्या में नशे में धुत नकाबपोश अपराधी घुस गये़ जब उन्हें करकटनुमा मकान में कुछ सामान नहीं मिला, तो घर के सभी सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी़ बदमाशों ने वृद्ध महिलाओं तक को नहीं छोड़ा़ लाठी-डंडे और रॉड से परिवार के सभी सो रहे सदस्यों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया़ परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुन कर जब तक आसपास के लोग जमा होते तब तक सभी अपराधी कुछ जेवरात लेकर फरार हो गये़
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचाया़ जहां सभी घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है़ शुक्रवार की सुबह में परसा बाजार थानेदार नंदजी प्रसाद डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये़
डॉग स्क्वायड की टीम को घर से थोड़ी ही दूर में अपराधियों की छुटी हुई चप्पल मिली़ थानेदार नंदजी प्रसाद ने बताया की निजी स्कूल का चालक प्रसाद चौधरी का परिवार यहां करीब छह-सात साल से मकान बना कर रह रहा है़ प्रसाद चौधरी ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कहा है कि अपराधियों की संख्या तीन थी, जो नकाब लगाये हुए थे़ अपराधी उनके करकरटनुमा घर में बांस की फट्टी से बने दरवाजे को हटा कर अंदर दाखिल हुए और लूटपाट शरू कर दी़ जब उन्हें कुछ कीमती सामान या रुपये नहीं मिले, तो सबको लाठी-डंडे और रॉड से पीटना शुरू कर दिया़ थानेदार ने बताया की करकटवाले घर में लूटपाट करने अपराधी घुसे थे, यह बात गले नहीं उतरती है़ पुलिस किसी अन्य विवाद सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर तफतीश में जुटी है़
वहीं, प्रसाद चौधरी के बड़े भाई और नत्थूपुर निवासी मुन्ना चौधरी ने बताया कि अपराधियों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी और सभी नशे में धुत होकर घर में घुसे और जेवरात लूट लिये़
दूसरी तरफ, 21 मार्च की रात्रि में भी परसा बाजार थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी अनुराग कुमार उर्फ मिट्ठू की मोटरसाइकिल चोरों ने उसके दरवाजे के सामने से ही चुरा ली़ इसकी सूचना मिट्ठू ने परसा बाजार थाने को दी है़ वहीं, आये दिन यहां हो रहे चोरी और डकैती की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है़ ग्रामीण बबलू कुमार, सिद्धार्थ कुमार व मंटू सिंह ने बताया कि पुलिस की रात्रि गश्ती केवल सड़कों पर होती है और चोर गांव से चोरी कर कर चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement