23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल व सीएम ने लोहिया को दी श्रद्धांजलि

पटना : समाजवाद आंदोलन के प्रखर नेता डॉ राममनोहर लोहिया को उनकी जयंती के अवसर पर गुरुवार को लोहिया उद्यान लोहिया नगर कंकड़बाग में अायोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल रामनाथ कोविंद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसअवसर पर विधायक सह […]

पटना : समाजवाद आंदोलन के प्रखर नेता डॉ राममनोहर लोहिया को उनकी जयंती के अवसर पर गुरुवार को लोहिया उद्यान लोहिया नगर कंकड़बाग में अायोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल रामनाथ कोविंद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसअवसर पर विधायक सह पूर्व मंत्री श्याम रजक, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह आदि मौजूद थे. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का गायन किया तथा आरती पूजन की.
जदयू केंद्रीय कमेटी ने मनायी डॉ लोहिया जयंती
जदयू केंद्रीय कमेटी ने गुरुवार को दिल्ली मेें समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती मनायी. सात जंतर मंतर रोड स्थित कार्यालय में आयोजित डॉ लोहिया की 107 वीं जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी नेता जावेद रजा नले की.
मंच का संचालन छात्र जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रत्युष नंदन ने किया. वक्ताओं ने कहा कि डॉ लोहिया कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की. समारोह में राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, अफाक अहमद, अनिल हेगड़े, अफजल अब्बास, संजय कुमार, दिल्ली जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह मान और प्रदेश महासचिव मिथिलेश कुमार समेत दर्जनों नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें