10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को पटना में जैन संत करेंगे सीएम का सम्मान

15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर जैन संत पधार रहे हैं पटना पटना : जैन संत आचार्य महाश्रमण पटना पहुंच रहे हैं. जैन तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम आचार्य श्री महाश्रमण 15 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा करते हुए राजधानी पटना में 27 मार्च को पहुचेंगे और 27 से 30 मार्च तक यहां […]

15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर जैन संत पधार रहे हैं पटना
पटना : जैन संत आचार्य महाश्रमण पटना पहुंच रहे हैं. जैन तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम आचार्य श्री महाश्रमण 15 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा करते हुए राजधानी पटना में 27 मार्च को पहुचेंगे और 27 से 30 मार्च तक यहां प्रवास करेंगे. शराबबंदी के फैसले के लिए वे 28 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अणुव्रत पुरस्कार से भी सम्मानित करेंगे.
प्रवास व्यवस्था समिति पटना के अध्यक्ष तन सुखलाल बैद ने बताया कि श्वेतांबर जैन मुनि आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा का पटना में भव्य प्रवेश 27 मार्च को होगा. जैनाचार्य महाश्रमण जी की इस अहिंसा यात्रा का शुभारंभ 9 नवंबर, 2014 को दिल्ली के लाल किले से हुआ था. 28 मार्च को स्थानीय एसके मेमोरियल हाॅल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल व सीएम नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में शराब बंदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए 2016 का अणुव्रत पुरस्कार सीएम को प्रदान किया जायेगा.
35 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं आचार्य : 11 वर्ष की अल्प आयु में उन्होंने आचार्य तुलसी के हाथों मुनि दीक्षा ग्रहण की व साधना के पथ पर अग्रसर हो गये. उसके बाद से वे 35 हजार किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर चुके हैं. उनकी इस समय चल रही अहिंसा यात्रा के तीन मुख्य उद्देश्य हैं, सद्भावना, नैतिकता और नशा मुक्ति. प्रेस वार्ता में मनोज जैन बैगानी, विजय बोथरा, प्रकाश पुगलिया, तोलाराम सेखानी, श्रीचंद कोठारी, महेंद्र पगारिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें