Advertisement
पढ़ने की आदत डालें : उषा किरण
भविष्य सुधारना हो, तो अतीत को संवारें पटना : बुधवार को पटना के तारामंडल में एनबीटी (नेशनल बुक ट्रस्ट) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन पद्मश्री उषा किरण खान ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों और किशोरों में पढ़ने की आदत दिलानी चाहिए. भारत का अतीत और भविष्य पुस्तकों […]
भविष्य सुधारना हो, तो अतीत को संवारें
पटना : बुधवार को पटना के तारामंडल में एनबीटी (नेशनल बुक ट्रस्ट) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन पद्मश्री उषा किरण खान ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों और किशोरों में पढ़ने की आदत दिलानी चाहिए. भारत का अतीत और भविष्य पुस्तकों में सुरक्षित है और हमें अपने वर्तमान को पुस्तकों के माध्यम से ही संवारना होगा.
वहीं, एनबीटी के पटना केंद्र के प्रभारी डॉ कमाल अहमद ने बताया की अपनी स्थापना का 60वां वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में एनबीटी द्वारा देश के विभिन्न शहरों कटक, जालंधर, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, सूरत आदि जगहों पर पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
इसी शृंखला की एक कड़ी के रूप में 22 से 28 मार्च तक तारामंडल परिसर में इसका आयोजन किया गया है. इस महोत्सव के दौरान एनबीटी की हिंदी, अंगरेजी, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी और मगही में प्रकाशित पुस्तकों की विशेष प्रदर्शनी लगायी गयी है और साथ ही साहित्यिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.
उद्घाटन अवसर पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के प्रभारी निदेशक दिनेश चंद्र ओझा ने कहा की एनबीटी अपने कार्यक्रमों के माध्यम से पुस्तक संस्कृति के प्रचार-प्रसार और पठन संस्कृति के विकास में सार्थक योगदान दे रहा है. इस महोत्सव से पटना और बिहार के पुस्तक प्रेमी लाभांवित होंगे. भोजपुरी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभूषण राय ने अपने संबोधन में कहा की पुस्तकें समय और समाज को गढ़ने में महती भूमिका अदा करती है और किताब से अच्छा और सच्चा दोस्त दूसरा नहीं होता. सामाजिक बदलाव में अच्छे विचारों का योगदान होता है और किताबें हमें संस्कारित करती हैं, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.
एनबीटी के आयोजन की सराहना करते हुए मगही अकादमी के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा ने कहा की भाषाई विविधता हमारी पहचान है और भारत को एकसूत्र में पिरोने में सभी भाषाओँ का अहम योगदान रहा है. क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए एनबीटी ने महत्वपूर्ण कार्य किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement