Advertisement
चैती छठ: तीन दिनों में चिह्नित हों सुरक्षित घाट
पटना : चैती छठ की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी व नगर निगम को तीन दिनों के अंदर सुरक्षित घाटों की सूची सौंपने को कहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि ससमय घाटों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. नगर निगम को सभी घाटों व […]
पटना : चैती छठ की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी व नगर निगम को तीन दिनों के अंदर सुरक्षित घाटों की सूची सौंपने को कहा है.
जिलाधिकारी ने कहा कि ससमय घाटों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. नगर निगम को सभी घाटों व तालाबों के साफ-सफाई का काम समय से करने के निर्देश दिये गये हैं. छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए नदी में बैरिकेडिंग करने को कहा गया है. छठ अर्घ्य के दौरान सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती भी की जायेगी. साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम की तैनाती भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी की भी तैनाती की योजना तैयार करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement