Advertisement
बिना आइकार्ड नो इंट्री
24 को आ रहे हैं राष्ट्रपति, डीएम ने किया स्थल निरीक्षण पटना : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 24 मार्च को पटना आनेवाले हैं. उनके आगमन से पहले सोमवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियों की समीक्षा की. राष्ट्रपति आद्री के रजत जयंती समारोह में […]
24 को आ रहे हैं राष्ट्रपति, डीएम ने किया स्थल निरीक्षण
पटना : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 24 मार्च को पटना आनेवाले हैं. उनके आगमन से पहले सोमवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियों की समीक्षा की. राष्ट्रपति आद्री के रजत जयंती समारोह में शिरकत करने पटना आ रहे हैं. समारोह में करीब 125 डेलिगेट्स शामिल होंगे, जिनमें से 64 विदेश से आयेंगे. मुख्य कार्यक्रम होटल मौर्य में आयोजित किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास, एसडीएम माधव कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.राष्ट्रपति का कार्यक्रम दोपहर बाद एक घंटे का होगा.
इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. होटल में प्रवेश व निकास के लिए विशेष सुरक्षित मार्ग का इस्तेमाल किया जायेगा. कारकेड के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान
तैयार किया जायेगा. साथ ही किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निबटने के लिए होटल में मेडिकल यूनिट की व्यवस्था होगी.
वीआइपी सीट निर्धारित
होटल मौर्या में 24 को किसी भी तरह के अन्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम में बिना आइकार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा. हिस्सा लेनेवाले सभी वीआइपी के लिए सीट निर्धारित करने के भी आदेश दिये गये हैं. कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोग उपस्थित होंगे.
आगमन को लेकर बैठक
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन एयरपोर्ट कमेटी के साथ बैठक करेगा. उनके आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर होनेवाली व्यवस्था पर चर्चा होगी. साथ ही 23 मार्च को एयरपोर्ट से होटल मौर्य तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement