Advertisement
आवेदन जमा करने के लिए उमड़ी भीड़
राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए सुबह से लगी थी लाइन दानापुर : सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के आरपीटीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए सुबह से लंबी लाइन लगा हुआ था. जमसौत के पुनिया देवी और कुंती देवी ने बताया कि सुबह सात बजे से काउंटर पर लाइन […]
राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए सुबह से लगी थी लाइन
दानापुर : सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के आरपीटीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए सुबह से लंबी लाइन लगा हुआ था. जमसौत के पुनिया देवी और कुंती देवी ने बताया कि सुबह सात बजे से काउंटर पर लाइन लगी थी और 11 बजे आवेदन जमा हो पाया.
उन्होंने बताया कि पहले से ही काउंटर पर आवेदन लेकर महिलाओं का लाइन लगा हुआ था. दूसरा काउंटर पर पुरुषों के लाइन लगे थे. सुधीर कुमार मनेर व बिहटा के धनंजय कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से लाइन में लगे हुए है.
अभी तक आवेदन जमा नही हो पाया है. आवेदन जमा करने वाले लोगों ने बताया कि दो काउंटर रहने के कारण आवेदन जमा करने में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वहीं आरटीपीएस लिपिक रघुवंश कुमार सिंह और रामाकांत चौधरी ने बताया कि मनेर, बिहटा, नौबतपुर व दानापुर के लोग आवेदन जमा करने के लिए सुबह सात बजे से लाइन में लग जाते है. उन्होंने बताया कि दस बजे काउंटर खुलता है और आवेदन जमा लिया जाता है. उन्होंने बताया कि आवेदन जांच-पड़ताल कर जमा करने में थोड़ी देर होती है. उन्होंने बताया कि दोनों काउंटर पर करीब चार सौ आवेदन एक दिन में जमा लिया जा रहा है. एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि दो काउंटरों पर आवेदन जमा लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement