13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

62 हजार कार्यकर्ता योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे

भाजपा विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक में लिया गया िनर्णय पटना : भाजपा के 62 हजार से अधिक कार्यकर्ता संगठन विस्तार और प्रधानमंत्री के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटेंगे. ये लोग पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन और उनके दर्शन से भी लोगों को अवगत करायेंगे. यह निर्णय पार्टी के […]

भाजपा विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक में लिया गया िनर्णय
पटना : भाजपा के 62 हजार से अधिक कार्यकर्ता संगठन विस्तार और प्रधानमंत्री के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटेंगे. ये लोग पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन और उनके दर्शन से भी लोगों को अवगत करायेंगे. यह निर्णय पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों की शुक्रवार की देर शाम पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया.
बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार और वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव मौजूद थे. बैठक में संगठन विस्तार से लेकर दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष पर विस्तार से चर्चा हुई. इस काम के लिए हर बूथ से एक-एक कार्यकर्ता का चयन किया जायेगा, जो 15 दिन तक संगठन विस्तार के साथ-साथ केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी और गरीबोन्मुखी योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे. राज्य में 62 हजार से अधिक बूथ हैं. अप्रैल के अंत में इनका प्रशिक्षण होगा. इसके अलावा संगठन को एक साल का समय देन वाले 250 तथा 6 माह का समय देनेवाले 500 कार्यकर्ता का चयन किया जायेगा.
ये लोग स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेकर उसके समाधान की दिशा में भी काम करेंगे. राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर स्थानीय स्तर पर आंदोलन की रुपरेखा भी तैयार करेंगे. शनिवार को इन्हीं मुद्दों पर पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे लोगों की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें