Advertisement
15 अप्रैल से राज्य में चार जगहों पर नीरा उत्पादन
उद्योग मंत्री ने सदन में दी जानकारी पटना : राज्य में चार जगहों पर नीरा और नीरा से बनने वाले उत्पादों का उत्पादन 15 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली, भागलपुर, नालंदा और गया में इसकी मैनुफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे. कॉम्फेड इसका संचालन करेगा. उद्योग विभाग के मंत्री जयकुमार सिंह ने […]
उद्योग मंत्री ने सदन में दी जानकारी
पटना : राज्य में चार जगहों पर नीरा और नीरा से बनने वाले उत्पादों का उत्पादन 15 अप्रैल से शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली, भागलपुर, नालंदा और गया में इसकी मैनुफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे. कॉम्फेड इसका संचालन करेगा. उद्योग विभाग के मंत्री जयकुमार सिंह ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान यह व्यक्तव्य दिया.
उन्होंने कहा कि कभी ताड़ और ताड़ी का व्यवसाय उपेक्षा का पर्याय था, लेकिन अब वह मॉडल उद्योग बन रहा है. सरकार की उपलब्धियों की उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रत्येक जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक पॉलिटेक्निक कॉलेज का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. 38 में से 27 जिलों में काम पूरा हो गया है. छह अगले वित्तीय वर्ष के पहले पूरा हो जायेगा. उच्चतर शिक्षा में हम काफी आगे बढ़े हैं. हालांकि बीजेपी नेता मंगल पांडे ने कहा कि यह सब मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं, सरकार केवल सपने दिखा रही है.
उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में युवाओं को नौकरी की सबसे ज्यादा दरकार है. हम युवाओं को जॉब सिकर्स से जॉब क्रिएटर बनाना चाहते हैं. हमारी स्टार्टअप पॉलिसी इसी के लिए है. हमने 500 करोड़ का वेंचर कैपिटल बनाया है. सात सालों तक टैक्स में छूट दे रहे हैं. नये विचार सेलेक्ट होने के बाद तुरंत दस लाख रुपये पा रहे हैं. इससे मार्केटिंग और रोड शो कर वे अपना व्यवसाय सेटल करें. अब तक 400 कुल ऑनलाइन स्टार्टअप में 98 सेलेक्ट कर लिये गये हैं. हम अधिकतम 25 करोड़ रुपये दे रहे हैं. ऐसी स्टार्टअप नीति किसी भी राज्य की नहीं है. उन्होंने कहा कि हम मोमेंटम झारखंड जैसा कोई नाम चुनकर जल्द ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट करेंगे. इसमें अडाणी और अंबानी को भी बुलाकर इंडस्ट्री लगाने के लिए अनुरोध करेंगे. हमारा राज्य 22 घंटे तक बिजली दे रहा है अौर बेहतर कानून व्यवस्था भी. हमें उम्मीद है कि इससे इन्वेस्टर्स आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement