पटना : बिहार में बीएसएससी पेपर लीकमामलेसे सबक लेते हुए नीतीश सरकार अब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने की तैयारी में जुट गयी है. बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार कोएकसमाचारचैनल से बातचीतमें कहा कि पेपर लीक से सबक लेते हुए बिहार की सभी प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं किपरिक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगी परीक्षा ऑनलाइनअायोजित हो.
शिक्षा मंत्रीअशोक चौधरी ने कहा कि इस संबंध में दूसरी एजेंसियों से जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है और इसे जल्द लागू किया जाएगा. अशाेक चौधरी ने कहा कि पहले प्रतियोगी परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा. इससे बाद सफलता मिलने पर बोर्ड परीक्षा में भी इसे लागू किया जा सकता है.ऐसा करने से पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगायी जा सकती है.
मालूम हो कि बीएसएससी पेपर लीकमामलेके उजागरहोने के बाद सरकार की भारी फजीहत हुई हैजिसके बाद में इसपरीक्षा कोरद्द करना पड़ा. आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार और पूर्व सचिव परमेश्वर राम से इस मामले में पूछताछकेदौरान कई चौंकाने वालीजानकारियांसामने आ रही है. पेपर लीक मामले में फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं और इस मामले में कुछ और अधिकारियों की तलाश में एसअाइटी जुटी है.