लाइसेंस पिता के नाम से और राइफल लेकर घूम रहे थे बेटे, मिली जमानत
पटना सिटी : पिता के लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे बेटे को आलमगंज थाने की पुलिस ने महात्मा गांधी सेतु से गिरफ्तार किया है.थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हाजीपुर की तरफ से एक स्काॅर्पियो पर कुछ युवक हथियार लेकर आ रहे हैं. इसके बाद सेतु पर चेकिंग के दरम्यान उक्त वाहन को रोका गया, जिसमें पुलिस ने तीन राइफल और 33 गोलियां बरामद कीं.
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि बाढ़ के अगवानपुर गांव निवासी जय किशोर सिंह का पुत्र रविशंकर, चंद्रिका प्रसाद सिंह का पुत्र संजीत कुमार, चंद्रकांत सिंह का पुत्र रुस्तम कुमार, रामकुमार का पुत्र जितेंद्र कुमार, निरंजन प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार, चंद्रकांत प्रसाद का पुत्र रंजीत कुमार व चंद्रिका प्रसाद का पुत्र मुन्ना कुमार वैशाली में भोज में शामिल होने के बाढ़ लौट रहे थे कि पकड़े गये. इसके बाद वाहन के साथ पकड़े गये सातों युवकों को थाने लाया गया. जहां पूछताछ में पिता के नाम पर हथियार का लाइसेंस होने की बात कही गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त राइफलों के लाइसेंस सीआरपीएफ से रिटायर चंद्रकांत सिंह, जय किशोर सिंह व चंद्रिका प्रसाद सिंह के नाम पर हैं. जब्त हथियार लाइसेंसी होने के बाद भी लाइसेंसधारक गाड़ी में नहीं थे. इस मामले में पकड़े गये सातों युवकों को बाद में कोर्ट से जमानत मिल गयी.
कैश वैन लूट की योजना बनाते चार अपराधी पकड़ाये
बख्तियारपुर.सालिमपुर पुलिस ने फोरलेन से तेलमर मोड़ के पास से गोली व पिस्तौल के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा. घटना की जानकारी देते हुए सालिमपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान फोरलेन पर छह-सात युवकों को सुनसान स्थान पर खड़ा देख कर पुलिस को संदेह हुआ.
पुलिस वहां पर पहुंची और युवकों से पूछताछ करने लगी. पुलिस ने जब युवकों की तलाशी लेनी शुरू की, तो वहां मौजूद दो-तीन अपराधी निकल भागे, जबकि चार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने बिहारशरीफ निवासी अमिरक केवट के पास से पिस्तौल और कारतूस भी मिले. अन्य गिरफ्तार युवकों में कुंदन कुमार, रवि कुमार व चंदन कुमार के हैं . पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे कैश वैन लूटने की फिराक में थे.
अपराधियों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी फोरलेन पर लूट की योजना बनायी थी , पर पुलिस की मुस्तैदी के कारण लूट की योजना सफल नहीं हो सकी. पकड़े गये अपराधियों में कुंदन कुमार पूर्व में कैश वैन चलाया करता था. पुलिस ने सबों को जेल भेज दिया है.