Advertisement
मारपीट की घटना को लेकर राज्यपाल से मिले भाजपा नेता
पटना : बक्सर की शुक्रवार की घटना को लेकर शनिवार को सांसद अश्विनी चौबे और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में भाजपा नेता राज्यपाल से मिले तथा पूरे मामले की जांच कराने और दोषी अभियंताओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है. मालूम हो कि बिजली कंपनी […]
पटना : बक्सर की शुक्रवार की घटना को लेकर शनिवार को सांसद अश्विनी चौबे और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में भाजपा नेता राज्यपाल से मिले तथा पूरे मामले की जांच कराने और दोषी अभियंताओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है.
मालूम हो कि बिजली कंपनी के दो कार्यपालक अभियंताओं ने भाजपा के जिलाध्यक्ष और अन्य भाजपा नेताओं पर जानलेवा हमला किया था तथा पिटाई की थी. राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में विस्तार से पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया गया है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप, अति पिछड़ा मंच के अध्यक्ष आदित्य चौधरी लोगों की समस्याओं को लेकर बिजली कंपनी के कार्यालय में गये थे. वहां भाजपा नेताओं के साथ मारपीट और गोली भी चलायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement