दानापुर : दानापुर पत्र-पत्रिका हॉकर यूनियन संघ के बैनर तले शुक्रवार को गोलापर स्थित राज दरबार हॉल में हॉकर्स बंधुओं ने होली मिलन समारोह आयोजन किया. समारोह में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश व तेज प्रताप, यूनियन के अध्यक्ष पृथ्वीराज, प्रेस प्रतिनिधि अनुराग सिंह, इंद्रमणि सिंह, विजय कुमार, अविनाश कुमार सिंह व चंदन कुमार, मिनी एजेंट मनोज कुमार सिन्हा, विश्वजीत कुमार, रोहित कुमार, वीरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, निलंबर चौधरी, मिथिलेश, सतीश, मनोज , प्रदीप, संजीत, मुकेश, राजेश, श्रवण, दिनेश, सन्नी , सरोज, सुशील, जितेंद्र , गौतम , छोटू, शमशाद , अाफिश शोबीन, विनोद, राजू, विनोद, धनंजय , रतन, दीपक , कृष्ण , अशोक , धीरज, सुमन कुमार, इंद्रजीत, धर्मवीर आदि मौजूद थे. वहीं, नगर के ताराचक में शुक्रवार को नगर पर्षद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में श्री यादव को गुलाल-अबीर लगा कर लोगों ने होली की बधाई दी. मौके पर वार्ड पार्षद पार्वती देवी, पप्पू कुमार यादव, पंकज कुमार, शिवाजी कुमार, सुदेश राय, चंद्रिका राय, ब्रज बिहारी सिंह, अजय कुमार, मनोज यादव, मधु देवी आदि मौजूद थे.
पटना सिटी. सियासत की बिसात भूल होली के गीतों पर भाजपा नेताओं ने ठुमके लगाये. मौका था भाजपा पटना साहिब की ओर से सनातन धर्म सभा भवन में आयोजित होली मिलन समारोह का. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधायक नंदकिशोर यादव व विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के संग अमित पराशर के म्यूजिकल ग्रूप के होली गीतों जम कर थिरके. आयोजन में किरण शंकर, प्रभाकर मिश्र, रंजीत सिन्हा तन्नु,अमित कानोडिया, मुरारी राय, अजीत चंद्रवंशी, विनय केसरी, धनंजय मेहता, राजेश साह आदि उपस्थित थे.
इधर, व्यवहार न्यायालय पटना सिटी में अधिवक्ता संघ की ओर से होली मिलन हुआ. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने की. संचालन महासचिव संजय कुमार सिन्हा ने किया. होली मिलन में एडीजे रणजीत कुमार वर्मा, कमरूल होदा, आनंद बिहारी श्रीवास्तव, सुशांत रंजन, मनोज कुमार, वेद प्रकाश मोदी, देवराज व हर्षवर्धन समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अधिवक्ताओं के संग होली खेली.