सिविल कोर्ट से फरार हुआ कैदी
पटना : पीएमसीएच के कैदी वार्ड से सोहन राय व राजेंद्र के भागने का मामला भी अभी शांत नहीं हुआ था कि सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आया बेऊर जेल का बंदी देवेश्वर मांझी फरार होने में सफल रहा. उसके साथ रहे दो कांस्टेबल को भनक भी नहीं लगी और हथकड़ी छुड़ा कर निकल भागा. इस मामले में वरीय पुलिस अधिकारियों ने दो दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड होनेवालों में दारोगा अशोक राय, दारोगा बिरला प्रसाद राय, हवलदार धीरेंद्र यादव, हवलदार शत्रुघ्न सिंह और सिपाही आंबेडकर का नाम शामिल है. बताया जाता है कि देवेश्वर मांझी को गुरूवार को पेशी के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था.
उसने चालाकी से पेशी के दौरान जाने के क्रम में अपनी हथकड़ी को निकाल लिया और भागने लगा. अचानक हुए इस घटना के बाद उसके पीछे दोनों कांस्टेबल हल्ला करते हुए भागने लगे, लेकिन वह अशोक राजपथ पर भीड़ में गुम हो गया. इस संबंध में एसआई देवेंद्र कुमार के बयान के आधार पर पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भागने वाला देवेश्वर मांझी सजायाफ्ता बंदी है और यह बेऊर थाना कांड संख्या 18/16 के मामले में प्रोडक्शन के लिए सिविल कोर्ट भेजा गया था.