Advertisement
विश्व किडनी दिवस आज : दिल्ली के भरोसे बिहार के किडनी मरीज
पटना : आज विश्व किडनी दिवस है. प्रदेश में भी किडनी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. आलम यह है कि सूबे के किडनी मरीज दिल्ली के डॉक्टरों के इलाज के भरोसे हैं. पटना के आइजीआइएमएस में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा है, लेकिन मरीजों […]
पटना : आज विश्व किडनी दिवस है. प्रदेश में भी किडनी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. आलम यह है कि सूबे के किडनी मरीज दिल्ली के डॉक्टरों के इलाज के भरोसे हैं.
पटना के आइजीआइएमएस में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा है, लेकिन मरीजों की तुलना में डॉक्टरों की कमी है. आज भी 30 से अधिक ऐसे मरीज हैं, जिनको किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार जब तक यहां के डॉक्टर खुद अपने बल पर ट्रांसप्लांट करना शुरू नहीं करेंगे, समय पर किडनी मरीजों का उपचार नहीं हो पायेगा. आज भी यहां दिल्ली एम्स के डॉ वी शीनू के नेतृत्व में ही किडनी ट्रांसप्लांट होता है. वे जब नहीं आते, तो किडनी ट्रांसप्लांट रोक दिया जाता है.
पीएमसीएच में डायलिसिस की लिस्ट लंबी : पीएमसीएच में डायलिसिस की दो मशीनें खराब हैं. इससे किडनी फेल्योर की समस्या से पीड़ित मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. पीएमसीएच में डायलिसिस की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है, लेकिन मशीनों के खराब होने से डायलिसिस नहीं हो पाता है.
अधिकांश मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा है. प्राइवेट में एक बार डायलिसिस कराने का चार्ज तीन से चार हजार रुपये है. यहां डायलिसिस के लिए कुल 14 मशीनें हैं. लेकिन दो मशीनों के खराब से होने से सभी मरीजों का समय पर डायलिसिस संभव नहीं हो पाता है. सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां रोजाना 25 से 30 किडनी के रोग के मरीज आते हैं. मरीज अधिक और मशीन कम होने से वेटिंग लिस्ट अधिक लंबी हो गयी है.
पटना : क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित हेमोडायलिसिस के मरीजों के हेपेटाइटिस सी से संक्रमित होने का अधिक खतरा रहता है. यह कहना है किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज हंस का.
बुधवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए डॉ पंकज ने कहा कि डायलिसिस वाले औसतन 10 से 20 प्रतिशत रोगी हेपेटाइटिस सी से संक्रमित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि डायलिसिस वाले रोगियों में संक्रमण की दर यूनिट दर यूनिट अलग होती है. पूरे बिहार से क्रोनिक हेपेटाइटिस सी से संक्रमित कम से कम 12 रोगियों का हर रोज डायलिसिस किया जाता है.
ऐसे में हेपेटाइटिस सी जैसे संक्रमण से बचना चाहिए. वहीं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि नौ मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आयुर्वेदिक पद्धति से किडनी के इलाज के बारे में पता चलता है. किडनी से संबंधित रोगों पर शोध, चिकित्सा एवं कार्य के लिए आयुर्वेद का इतिहास काफी पुराना व सफल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement