Advertisement
378 मंदिरों की चहारदीवारी के लिए सीओ कराएं नापी
डीडीसी ने सभी सीओ को जारी किया निर्देश पटना : पटना जिले के 378 मंदिरों की चहारदीवारी कर उसे सुरक्षित बनाया जायेगा. सभी 23 अंचलों के अंचलाधिकारी इसके लिए मंदिर के जमीन की मापी करेंगे. एक सप्ताह के अंदर मापी की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने इसके लिए जिले […]
डीडीसी ने सभी सीओ को जारी किया निर्देश
पटना : पटना जिले के 378 मंदिरों की चहारदीवारी कर उसे सुरक्षित बनाया जायेगा. सभी 23 अंचलों के अंचलाधिकारी इसके लिए मंदिर के जमीन की मापी करेंगे. एक सप्ताह के अंदर मापी की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने इसके लिए जिले के सभी छह एसडीओ और डीसीएलआर को कार्रवाई पूरी करने को कहा है. इसके बाद रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जायेगी. रिपोर्ट पर हरी झंडी मिलते ही ऐसे मंदिर, जो सार्वजनिक घोषित किये जा चुके हैं या फिर उनका 1960 के पहले निर्माण किया गया है और जिसे चहारदीवारी से नहीं घेरा गया है. वैसे मंदिरों को घेर कर सुरक्षित किया जायेगा. मंदिरों की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए बाउंड्री बनाना जरूरी बताया गया है. सबसे पहले इन्हीं मंदिरों की बाउंड्री की जायेगी.
जो रजिस्टर्ड नहीं हैं उनकी भी होगी बाउंड्री : इसके बाद उन मंदिरों का भी बाउंड्री करायी जायेगी, जो रजिस्टर्ड नहीं हैं. सर्वे का काम पूरा हो जाने पर मंदिरों की बाउंड्री कराने का काम शुरू हो जायेगा. दरअसल, सरकार को लगातार यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि मंदिरों से बहुमूल्य मूर्ति, मुकुट, छत्र, आभूषण आदि की चोरी में कमी नहीं हो रही है.
निर्माण विभाग करायेगा : मंदिरों के चहारदीवारी का कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा किया जायेगा. यह चहारदीवारी आठ फुट ऊंचाई की होगी. इस पर दो करोड़ रुपये से ऊपर तक की राशि खर्च की जा सकती है.
सरकार ने यह योजना किसी भी देवालय, मठ या पूजा स्थल जिसे सार्वजनिक घोषित किया गया है. उसके तहत मंदिरों को इस योजना के तहत शामिल किया जायेगा. मंदिरों के लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से निबंधित होना आवश्यक बनाया गया है तथा मंदिरों को अपनी जमीन भी होना एक आवश्यक मापदंड है. इन दिनों ऐसे मंदिरों को वर्ष 1960 के पहले का निर्मित होना भी आवश्यक बनाया है अथवा ऐसे मंदिर जिसके निर्माण से बिहार में परिवर्तन की संभावना बढ़ती हो को शामिल किया गया है.
पटना के कौन-कौन से मुख्य मंदिर हैं शामिल?
शिव मंदिर व हनुमान मंदिर, रोड नंबर पांच, राजेंद्र नगर
महावीर मंदिर, इंडस्ट्रियल एरिया, पाटलिपुत्र
शिव मंदिर, चीना कोठी और यारपुर
उदासीन शाही संगत व देवी स्थान, पटना कॉलेज
शिव मंदिर, हार्डिंग रोड, जीपीओ
रामजानकी मंदिर मीठापुर
महावीर स्थान व शिव स्थान, नाला रोड
हनुमान मंदिर, दारोगा राय पथ, आर ब्लॉक आदि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement