Advertisement
फुलवारी व पटना सिटी में भी राशन कार्ड के लिए जद्दोजहद
फुलवारीशरीफ : नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए लोगों को घंटों आरटीपीएस काउंटर पर कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. मंगलवार को फुलवारीशरीफ ब्लॉक आॅफिस में आरटीपीएस काउंटर पर कतार में खड़ी महिलाओं के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं दिखी. कुरकुरी की पूनम देवी, गोनपुरा की मंजू […]
फुलवारीशरीफ : नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए लोगों को घंटों आरटीपीएस काउंटर पर कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है. मंगलवार को फुलवारीशरीफ ब्लॉक आॅफिस में आरटीपीएस काउंटर पर कतार में खड़ी महिलाओं के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं दिखी. कुरकुरी की पूनम देवी, गोनपुरा की मंजू देवी ,करोड़ीचक की राजकुमारी देवी, गायत्री देवी और कन्हैया नगर से शंकर कुमार समेत बड़ी संख्या में कतार में खड़े लोगों ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर घंटों कतार में लगने के बाद ही कोई काम हो पाता है.
कई लोगों ने बताया की जिनका आवेदन जमा कराया जा चुका है उनलोगों को उनका प्रमाणपत्र कब निर्गत किया जायेगा, यह जानने के लिए भी धूप में सड़क किनारे घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है. जब लोगों की भीड़ बढ़ जाती है, तो सड़क से गुजर रही गाड़ियों को आने-जाने में दिक्कत होने लगती है. बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की कतार तो लगी रहती है.
पटना सिटी : आवेदन में बच्चे के आधार कार्ड की फोटो कॉपी नहीं है, आवेदन जमा नहीं हो सकता. वार्ड संख्या 57 की तुलसी मंडी से आयी माला देवी व संगीता देवी को आवेदन ले रहे कर्मियों ने जब यह कहा, तो एक घंटे के बाद काउंटर पर पहुंचीं दोनों महिलाएं निराश व मायूस होकर कतार से बाहर आ गयीं. यह दृश्य है अनुमंडल कार्यालय, पटना सिटी का, जहां नया राशन कार्ड बनवाने व पुराने राशन कार्ड के संशोधन के लिए आवेदन जमा किया जा रहा है.
महिलाओं का कहना है कि आवेदन के कागजात जमा करने में एक सप्ताह का समय लगा, अब फिर से लौटना पड़ रहा है, एक सप्ताह बाद ही फिर उसका आवेदन जमा हो सकेगा. विभाग की ओर से निर्गत प्रपत्र में ही आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करना है. अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आवेदन लेने के लिए रोस्टर बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement