पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव सत्ता पक्ष से भिड़ गये. नंद किशोर यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग की स्थिति बिहार में पूरी तरह दयनीय है. कोई काम नहीं हो रहा है. सरकारी स्कूल के बच्चों को समय से किताब नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किताब छप ही नहीं रहा है. शिक्षा की वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए नंद किशोर यादव ने इस मामले में सरकार द्वारा कोताही बरतने का आरोप लगाया.
नंद किशोर यादव के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड को गत कई वर्षों से कागज की आपूर्ति नहीं हो रही है. यह आपूर्ति केंद्र के द्वारा की जानी है. केंद्र में बीजेपी की सरकार है. इसलिए नंद किशोर यादव को यह सवाल केंद्र से करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि वित्त रहित कॉलेजों और संस्थाओं के साथ शिक्षकों को राशि मार्च के अंत के पहले जारी करने की कवायद शुरू हो गयी है. बीजेपी को विकास और सरकार के कार्यों से कोई मतलब नहीं है.