Advertisement
सड़क और गली पर सबसे अधिक खर्च
नगर निगम : पिछले वर्ष की तुलना में 35 करोड़ रुपये से अधिक का होगा बजट पटना : नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2017-18 को लेकर बजट का प्रारूप तैयार कर लिया है. बजट के प्रारूप को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में रखा गया. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह […]
नगर निगम : पिछले वर्ष की तुलना में 35 करोड़ रुपये से अधिक का होगा बजट
पटना : नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2017-18 को लेकर बजट का प्रारूप तैयार कर लिया है. बजट के प्रारूप को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में रखा गया. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बजट के प्रारूप की मुख्य बिंदुओं को प्रस्तुत किया, जिस पर स्थायी समिति ने विचार-विमर्श के बाद मंजूरी दे दी. अब निगम प्रशासन फाइनल बजट बनाने में जुट गया है और होली बाद बोर्ड की विशेष बैठक कर अंतिम बजट को मंजूरी दी जायेगी.
बैठक में मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों ने बुनियादी सुविधाओं पर फोकस कर बजट को तैयार करने का निर्देश दिया. संभावना है कि निगम बजट 555 से 560 करोड़ की होगी. जिसमें राजस्व की प्राप्ति का अनुमान 507 से 510 करोड़ की है. कुल मिला कर बजट करीब 50 करोड़ घाटे का होगा. इसमें मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क और गलियों पर सबसे अधिक राशि खर्च की जायेगी. साथ ही पहली बार बजट में दिव्यांगों के लिए मुफ्त में ट्राइ साइकिल देने का भी प्रावधान किया जा रहा है.
बुजुर्गों के लिए बनाया जायेगा स्पेशल पार्क
पिछले बजट में सिर्फ मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया गया था. लेकिन, वित्तीय वर्ष 2017-18 की बजट में शहर के हर वर्ग को ध्यान में रख कर तैयार किया जा रहा है. इसमें बुजुर्ग नागरिकों के लिए स्पेशल पार्क, युवाओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी.
शहरवासी स्वस्थ व स्वच्छ रहें, इसको लेकर वार्ड स्तर पर मेडिकल कैंप और स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस योजना पर होनेवाली खर्च को बजट में प्रावधान करने की भी संभावना है. बुनियादी सुविधा जैसे शौचालय, यूरिनल, पीने के पानी और सफाई व्यवस्था पर होनेवाली खर्च को भी बढ़ाये जाने की संभावना है.
होल्डिंग टैक्स बढ़ने की नहीं है संभावना
पिछले बार की बजट 526 करोड़ की थी. इस बार30 से 35 करोड़ की बढ़ोतरी की संभावना है. यानी आगामी बजट 555 से 560 करोड़ होने की संभावना है. इसमें 100 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स से प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हालांकि, होल्डिंग टैक्स की डिमांड राशि बढ़ाने के बावजूद निगम के किसी करदाताओं पर बोझ बढ़ने की संभावना नहीं है. इसका वजह है कि होल्डिंग टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.
हर वार्ड के विकास पर खर्च होगा एक करोड़
पिछले वित्तीय वर्ष में 72 वार्डों को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया गया था. अब 75 वार्डों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. बजट में वार्डों के विकास को लेकर एक-एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है. इस राशि को वार्ड पार्षद अपने अनुशंसा पर पूरा करा सकेंगे. गौरतलब है कि पूर्व में वार्डों की विकास को लेकर 10 लाख, 15 लाख और 50 लाख की ही योजना थी, जिसे बढ़ा कर एक करोड़ किया गया है.
कहां-कितना खर्च
सड़क निर्माण 30 करोड़
लाइटिंग 30 करोड़
सीवरेज 22 करोड़
जलापूर्ति व्यवस्था 15 करोड़
सफाई उपकरण खरीद 20 करोड़
सफाई व्यवस्था 10 करोड़
वार्डों की विकास 75 करोड़
सर्वांगीण विकास को आधार बना कर बजट तैयार किया जा रहा है. बजट में ध्यान रखा गया है कि सीमित संसाधनों का अधिक-से-अधिक उपयोग किया जा सकें.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त,
बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं को बढ़ानेवाला बजट होगा. बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. इन सभी लोगों के लिए कुछ-न-कुछ बजट में प्रावधान किया जायेगा.
अफजल इमाम, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement