गंगा में डूबे किशोर की तलाश की मांग को लेकर उग्र हुए लोग, जाम की सड़क
पटना सिटी : खाजेकलां घाट पर शनिवार की सुबह शादी समारोह में शामिल होने आया किशोर गंगा स्नान के दौरान डूब गया. परिजनों ने उसकी तलाशी की मांग को लेकर अशोक राजपथ को खाजेकला मोड़ पर जाम कर दिया.
सड़क जाम के दौरान पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में तीन पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र में घटी. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम व गोतखोरों देर शाम तक गंगा में उसकी तलाश करते रहे.
तीन किशोर गये थे नहाने
गर्दनीबाग के रोड नंबर एक में रहनेवाले रवींद्र प्रसाद उर्फ गोरख का 16 वर्षीय पुत्र आतीष कुमार परिवार के साथ न्यू यारपुर, जनता रोड में रहनेवाले फूफा सुरेंद्र प्रसाद की बेटी के शादी में शामिल होने आया था.
भाई मिथिलेश व सोनल ने बताया कि खाजेकलां स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार की रात शादी होने के बाद शनिवार की सुबह जब लड़की की विदाई हो गयी, तो तीन किशोर खाजेकलां घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे. स्नान के क्रम में भी आतीष डूब गया. आतीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
आतीष के डूबने की खबर सामुदायिक भवन में परिजनों को मिली, तो पिता रवींद्र प्रसाद थाना पहुंच गये और थानाध्यक्ष प्रेम सागर को घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष तुरंत राजेंद्र गोताखोर को बुला कर घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे आतीष की तलाश शुरू की. गोताखोर के प्रयास के बाद भी जब आतीष नहीं मिला, तो एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग परिजनों ने की.
टीम के गायघाट में नहीं होने के कारण दीदारगंज, कटरा बाजार में रहनेवाली टुकड़ी से पुलिस ने संपर्क साधा. इसी बीच बिहटा से टीम को बुलाने की बात हुई. बिहटा से टीम के आने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है.
पुलिसवाले परिजनों से सड़क जाम हटाने को कह रहे थे. इधर, परिजनों ने प्रशासन पर टाल-मटोल का आरोप मढ़ कर खाजेकलां मोड़ के पास अशोक राजपथ को बांस-बल्ला लगा कर बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारी टायर जला कर आगजनी भी कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर खाजेकलां, चौक व मालसलामी थानों की पुलिस ब्रज वाहन व दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ पहुंची और समझा-बुझा कर मामले को शांत कराना चाहा, पर लोगों का गुस्सा और भड़क गया.
सुलह-समझौता के दौरान ही कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद का सिर फूट गया, जबकि हवलदार गणोश रजक को चोट आयी. दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व दारोगा वीरेंद्र चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पथराव में मामूली चोट आयी है. पुलिस ने भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया. इसमें कुछ राहगीर को भी चोटें आयी हैं.