Advertisement
प्रिंटिंग प्रेस के संचालक विनीत और मैनेजर भेजे गये जेल
पटना : बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में पकड़े गये गुजरात के अहमदाबाद के कांफिशेक प्रिंटिंग प्रेस के संचालक विनीत अग्रवाल व मैनेजर अमित को एसआइटी ने जेल भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस बात का शक था कि प्रिंटिंग प्रेस से भी प्रश्नपत्र लीक किया गया था. जिसके बाबत उन दोनों को […]
पटना : बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में पकड़े गये गुजरात के अहमदाबाद के कांफिशेक प्रिंटिंग प्रेस के संचालक विनीत अग्रवाल व मैनेजर अमित को एसआइटी ने जेल भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस बात का शक था कि प्रिंटिंग प्रेस से भी प्रश्नपत्र लीक किया गया था. जिसके बाबत उन दोनों को पकड़ा गया था. संचालक विनीत अग्रवाल की दिल्ली के ओएमआर इवैल्यूएटर आनंद बरार से बातचीत होने की जानकारी मिली थी.
विनीत ने ही आनंद को प्रिंटिंग प्रेस के संबंध में जानकारी दी थी और प्रिंटिंग प्रेस की गोपनीयता को भंग किया था. जिसके बाद प्रिंटिंग प्रेस के संबंध में बीएसससी के आइटी मैनेजर नीति प्रताप सिंह व डाटा इंट्री ऑपरेटर अविनाश को जानकारी मिली थी. नीति की बात आनंद बरार से होती थी. सूत्रों का कहना है कि इसके बाद अविनाश ने प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों की मदद से प्रश्नपत्र निकाल लिया था.
इसके बाद इन दोनों को गुजरात से एसआइटी की टीम ट्रांजिट रिमांड पर पटना लायी थी और लगातार पूछताछ कररही थी. इन दोनों की निशानदेही पर एक गिरोह को एसआइटी ने पकड़ा है, जिन्होंने प्रिंटिंग प्रेस से सभी प्रश्नपत्र को लीक किया था. हालांकि, पुलिस ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी को गोपनीय रखा है. बताया जाता है कि विनीत अग्रवाल को लेकर एसआइटी ने आनंद के कई ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, वह हर जगह से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने विनीत औश्र अमित को जेल भेजने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement