Advertisement
पुराने बजट की कर दी कॉपी, आंकड़ों में खामियां
निगम के बजट में कुछ भी नया नहीं पीआरटीए के बैंक खातों की नहीं दी जानकारी पटना : नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पुराने वित्तीय वर्ष के बजट की कॉपी की गयी है. इस बार बजट में नयेनिर्माण की कोई योजना नहीं है. इसके अलावा फिलहाल बजट का जो प्रारूप तैयार किया […]
निगम के बजट में कुछ भी नया नहीं
पीआरटीए के बैंक खातों की नहीं दी जानकारी
पटना : नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पुराने वित्तीय वर्ष के बजट की कॉपी की गयी है. इस बार बजट में नयेनिर्माण की कोई योजना नहीं है. इसके अलावा फिलहाल बजट का जो प्रारूप तैयार किया गया है. इसमें आंकड़ों को लेकर कई खामियां है.
बजट के मुख्य पृष्ठ पर बजट तैयार करने वाली कंपनी ने लिखा है कि नगर निगम के सभी कार्यालयों को छोड़ कर पीआरडीए के बैंक खातों को कोई जानकारी दी गयी है. इसलिए इसका आकलन नहीं किया जा सका है. निगम में बजट पर छह मार्च को होने वाली सशक्त स्थायी समिति में निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल जो प्रारूप तैयार किया गया है उसमें बजट को 554 करोड़ का रखा गया है.
पार्षद योजना फंड एक करोड़ का : इस बार भी पार्षद अनुशंसा योजना फंड को एक करोड़ का रखा गया है. जो पिछली बार भी था. इसके अलावा इस बजट में 30 करोड़ सड़क निर्माण, सीवरेज व ड्रेनेज मरम्मत में 22 करोड़, जलापूर्ति के लिए 15 करोड़ व प्रकाश के लिए 30 करोड़ रखा गया है.
चार करोड़ का बनेगा कॉन्फ्रेंस हाल : चार मार्च को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. इसमें दो बड़ी योजनाओं को एजेंडे के रूप में लिया गया है. समिति बैठक में वीरचंद पटेल पथ स्थित नगर निगम के जल पर्षद कार्यालय में चार करोड़ की लागत से निगम के कॉन्फ्रेंस हाॅल बनाने की योजना है. इसके अलावा 20 मार्च के बाद शहर के 55 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन योजना को लागू करने वाला एजेंडा है. सात मार्च को निगम बोर्ड की बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement