14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली: विमान के बराबर सुविधा स्पेशल ट्रेन का किराया

पटना : मुंबई से पटना या पटना से मुंबई आने-जाने के लिए विमान का सामान्य किराया आठ हजार रुपये तक होता है, लेकिन मुंबई से पटना आनेवाली सुविधा एक्सप्रेस का किराया होली से पहले सामान्य विमान के किराया के बराबर तक पहुंच गया है. होली से पहले सुविधा एक्सप्रेस 10 मार्च को मुंबई स्टेशन से […]

पटना : मुंबई से पटना या पटना से मुंबई आने-जाने के लिए विमान का सामान्य किराया आठ हजार रुपये तक होता है, लेकिन मुंबई से पटना आनेवाली सुविधा एक्सप्रेस का किराया होली से पहले सामान्य विमान के किराया के बराबर तक पहुंच गया है. होली से पहले सुविधा एक्सप्रेस 10 मार्च को मुंबई स्टेशन से है. इस ट्रेन में सेकेंड एसी का किराया मंगलवार की शाम तक 6,125 रुपये तक पहुंच गया था, जो और भी बढ़ने की संभावना है. वहीं, थर्ड एसी का किराया 5,350 रुपये और स्लीपर का किराया 2,490 रुपये तक पहुंच गया है.
वहीं, सात मार्च को भी मुंबई से सुविधा एक्सप्रेस है, जिसमें सेकेंड एसी का किराया 4,620 रुपये, थर्ड एसी का किराया 4,300 रुपये और स्लीपर का किराया 2,490 रुपये है. सात मार्च को मुंबई से पटना आनेवाले विमान का किराया आठ हजार और दस मार्च को करीब 11 हजार रुपये है. हालांकि, मुंबई से पटना आनेवाली नियमित ट्रेनों में स्लीपर का किराया 670 रुपया, थर्ड एसी का किराया 1760 रुपया और सेकेंड एसी का किराया 2,565 रुपया ही है.
अंतिम स्लैब पर पहुंचा राजधानी का किराया : दिल्ली-पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का किराया 1,660 रुपये और सेकेंड एसी का किराया 2,290 रुपये है, लेकिन होली को लेकर दिल्ली से पटना आनेवाली सभी ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी चल रही है. राजधानी एक्सप्रेस में सात मार्च से ही फ्लैक्सी फेयर के अंतिम स्लैब पर पहुंच गया है. राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया 2,215 और सेकेंड एसी का किराया 3,300 रुपया हो गया है. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने नौ सितंबर से राजधानी एक्सप्रेस में फ्लैक्सी फेयर लागू किया. यह फ्लैक्सी फेयर थर्ड व सेकेंड एसी कोच में लागू है.
महानंदा में गंदगी के बीच सफर करते यात्री
पटना. रेलवे यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने एसएमएस, क्लीन माई कोच नामक एप और हाउस किपिंग की सुविधा मुहैया कराया है. हालांकि, यह सुविधा भी नाकाफी है. मंगलवार सुबह छह घंटा के विलंब से साढ़े छह बजे महानंदा एक्सप्रेस जंकशन पहुंची. इस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-छह में मुगलसराय स्टेशन से पहले ही गंदगी पड़ी थी. साथ ही शौचालय में पानी भी खत्म हो गया था.
इसको लेकर यात्री मुगलसराय में भी शिकायत की, लेकिन शौचालय की सफाई नहीं की गयी और गंदगी व बदबू के बीच पटना पहुंचे, तो जंकशन पर भी यात्रियों ने शिकायत की. इसके बावजूद बिखरे गंदगी की सफाई नहीं की गयी. जंकशन से बिना सफाई किये महानंदा एक्सप्रेस रवाना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें