Advertisement
मिड-डे-मील में गलत सूचना देने पर 23 प्राचार्यों की वेतन बढ़ोतरी रुकेगी
पटना : स्कूल के पास राशि है, लेकिन मिड-डे-मील नहीं बन रहा. स्कूलों ने अपने रिपोर्ट में बताया कि स्कूल के पास राशि नहीं है, इस कारण मिड-डे-मील नहीं बन पा रहा है. लेकिन, मध्याह भोजन योजना, पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसकी जांच की, तो पता चला कि स्कूलों के पास प्रर्याप्त मात्रा […]
पटना : स्कूल के पास राशि है, लेकिन मिड-डे-मील नहीं बन रहा. स्कूलों ने अपने रिपोर्ट में बताया कि स्कूल के पास राशि नहीं है, इस कारण मिड-डे-मील नहीं बन पा रहा है. लेकिन, मध्याह भोजन योजना, पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसकी जांच की, तो पता चला कि स्कूलों के पास प्रर्याप्त मात्रा में राशि है. इस लापरवाही को देखते हुए ऐसे 23 स्कूलों पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया गया है. कार्रवाई के तौर पर इन 23 स्कूलों के प्राचार्यों का एक साल का वेतनवृद्धि रोकने को कहा गया है.
हर दिन मिड-डे-मील योजना की गलत रिपोर्ट देने का आरोप : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ललित नारायण रजक की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि इन प्राचार्यों द्वारा हर दिन मिड-डे-मील की गलत रिपोर्ट दी जाती थी. चूंकि मिड-डे-मील की हर दिन की रिपोर्ट स्कूलों से ली जाती है. इस दौरान ये स्कूल गलत जवाब देकर हमेशा डीपीओ कार्यालय को गुमराह करते थे. जब इसकी जांच की गयी, तो पता चला कि स्कूल के पास राशि है, लेकिन बच्चों के लिये मिड-डे-मील नहीं बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement