7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमुलतला की परीक्षा नौ अप्रैल को

पटना: सिमुलतला स्कूल में एडमिशन के लिए प्रारंभिक परीक्षा राज्य के सभी जिलों में नौ अप्रैल को होगी. इस बार 6ठी, 7वीं और 9वीं कक्षा के लिए एक साथ परीक्षा ली जायेगी. इसमें पास करने वाले परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे. इस बार तीनों कक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 19,289 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें […]

पटना: सिमुलतला स्कूल में एडमिशन के लिए प्रारंभिक परीक्षा राज्य के सभी जिलों में नौ अप्रैल को होगी. इस बार 6ठी, 7वीं और 9वीं कक्षा के लिए एक साथ परीक्षा ली जायेगी. इसमें पास करने वाले परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे. इस बार तीनों कक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 19,289 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें से छठी में 11,811, 7वीं में 4,130 और नौवीं में 3,348 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

अध्यक्ष ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा के संदर्भ में तैयारी करने के निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पहले से योजना बनाने को कहा गया है.

वेतन भुगतान सोमवार को
अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान सोमवार को कर दिया जायेगा. करीब 250 कर्मियों को अक्तूबर के बाद से वेतन नहीं मिला है. सभी कर्मियों को चारों महीनों का वेतन एक साथ दिया जायेगा. फरवरी तक का वेतन सोमवार तक उनके अकाउंट में भेज दिया जायेगा.

एलुमिनाइ को आपस में जोड़ेगा बिहार बोर्ड : बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड के एलुमिनाइ को आपस में जोड़ने की घोषणा की. इस बाबत बोर्ड के पासआउट विद्यार्थियों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा. उन्हें सोशल मीडिया से जोड़ा जायेगा. जिलावार एलुमिनाइ का फेसबुक ग्रुप बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें