Advertisement
शहरी स्लम क्षेत्र के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचाएं : डीएम
पटना : शहरी स्लम क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पहुंचाएं. पिछले दिनों सर्वे में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या कम हुई है. जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को दोबारा से बच्चों के पढ़ाई और आहार का पूरा ख्याल रखने को कहा. वाट्सएप पर हर दिन सीडीपीओ को तसवीर खींच कर भेजने का निर्देश डीएम […]
पटना : शहरी स्लम क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पहुंचाएं. पिछले दिनों सर्वे में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या कम हुई है. जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को दोबारा से बच्चों के पढ़ाई और आहार का पूरा ख्याल रखने को कहा. वाट्सएप पर हर दिन सीडीपीओ को तसवीर खींच कर भेजने का निर्देश डीएम ने दिया था, लेकिन इसमें लापरवाही होने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई के दौरान बच्चों पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में डीएम दोबारा से आंगनबाड़ी केंद्रों की खुद निरीक्षण शुरू करेंगे. बच्चों को परेशानी होगी, तो सेंटर को लेकर सीडीपीओ को जवाब देना होगा.
स्लम क्षेत्रों में जायेंगी आंगनबाड़ी सेविका : स्लम क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविकाओं को जाने का निर्देश दिया गया है, जिस घर से बच्चे नहीं आ रहे हैं. उसके परिवार को जागरूक कर बच्चों को घरों से लाया जायेगा. 40 आंगनबाड़ी सेविकाओं को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. इनको हर दिन की रिपोर्ट तैयार कर केंद्रों पर रखना होगा. किसी भी हाल में बच्चों की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि वह पढ़ाई कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement