Advertisement
विधायकों के लिए जारी हुए दो एप
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदस्यों को दी जानकारी पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को 16वें विधानसभा के पांचवें सत्र के अपने प्रारंभिक संबोधन सदस्यों को जानकारी दी कि सभी सचिवालय द्वारा सदस्यों के लिए दो मोबाइल एप जारी किये गये हैं. एक एप बिहार विधानसभा के नाम से […]
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदस्यों को दी जानकारी
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को 16वें विधानसभा के पांचवें सत्र के अपने प्रारंभिक संबोधन सदस्यों को जानकारी दी कि सभी सचिवालय द्वारा सदस्यों के लिए दो मोबाइल एप जारी किये गये हैं. एक एप बिहार विधानसभा के नाम से है, जो सभी स्मार्ट फोन पर काम करेगा. इसमें मंत्रिपरिषद के सदस्यों सहित सभी सदस्यों का प्रोफाइल, समिति की बैठकों, सभा सचिवालय के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं दिन-प्रतिदिन की अन्य गतिविधियों की जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि दूसरे एप का नाम स्वास्थ्य समीक्षा एंड्रायड एप्लीकेशन है.
इससे सदस्य अपने इलाके की महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों, सरकार की योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में सूचनाएं अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे. बजट सत्र के संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र के दौरान कुल 23 बैठकें निर्धारित हैं. इसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विमर्श, वित्तीय वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक के व्यवस्थापन के अलावा वित्तीय कार्य, राजकीय विधेयक एवं गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा के स्थापना दिवस पर सभी का सहयोग मिला. सदस्यों ने सामूहिक रक्तदान भी किया.
अध्याशी सदस्य व कार्यमंत्रणा समिति सदस्य मनोनीत : विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान सत्र में नरेंद्र नारायण यादव, मो इलियास हुसैन, राम नारायण मंडल, अशोक कुमार सिंह और लेसी सिंह को अध्याशी सदस्य बनाया गया है.
कार्यमंत्रणा समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विरोधी दल के नेता डॉ प्रेम कुमार और कांग्रेस नेता सदानंद सिंह शामिल हैं, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्यों में अरुण कुमार सिन्हा, महबूब आलम, ललन पासवान और राजकुमार साह शामिल हैं.
पांच विधेयकों को अनुमति
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 14वें विधानसभा में प्रस्तुत व विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा पारित बिहार ईख (आपूर्ति एवं खरीद का विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2007 को राष्ट्रपति ने लौटा दिया है. विधानसभा के सचिव ने बताया कि विधानमंडल द्वारा पारित छह विधेयकों में एक विधेयक आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2016 राज्यपाल द्वारा अप्राप्त है.
राज्यपाल ने पांच विधेयकों को अनुमति प्रदान की है. इसमें बिहार विनियोग (संख्या-चार) विधेयक 2016, बिहार मोटर वाहन करारोपण (संशोधन) विधेयक 2016, बिहार वित्त सेवा (चयन द्वारा नियुक्ति) (निरसन) विधेयक 2016, बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) (निरसन) विधेयक 2016 और बिहार राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2016 शामिल हैं.
राज्यपाल का स्वागत विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का अभिनंदन किया. उन्होंने सदस्यों को राज्यपाल द्वारा संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने की सूचना दी. सदन की अनुमति के विजय कुमार चौधरी व सदन नेता सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल के स्वागत के लिए सदन से बाहर निकले. दोनों ने राज्यपाल का स्वागत किया और उनको साथ लेकर सदन के अंदर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement