Advertisement
दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री सदन में रहे मौजूद
पटना : 16वें बिहार विधानसभा का पांचवां सत्र कुछ बातों के लिए गवाह बन गया. विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन की शुरुआत हुई तो सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. एक पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता पक्ष की सीट पर और दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री विपक्षी सीट पर बैठे नजर आये. विधानमंडल […]
पटना : 16वें बिहार विधानसभा का पांचवां सत्र कुछ बातों के लिए गवाह बन गया. विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन की शुरुआत हुई तो सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. एक पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता पक्ष की सीट पर और दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री विपक्षी सीट पर बैठे नजर आये. विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हुआ तो दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने राज्यपाल रामनाथ कोविंद पहुंचे. संयुक्त अधिवेशन विधानसभा में परंपरा के अनुसार आयोजित होता है. इस सदन में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी पहुंची थीं. अभिभाषण शुरू होने के पहले वह सत्ता पक्ष की दूसरी पंक्ति में आकर बैठ गयीं.
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी सदन में राज्यपाल के अभिभाषण को सुना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बगल की सीट पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव उनके पास उनके बड़े भाई व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मौजूद बैठे हुए थे. सत्ता पक्ष की पहली पंक्ति में ही वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विजेंद्र प्रसाद यादव और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार भी बैठे हुए थे.
विधानसभा में दिवंगत नेताओं के लिए मौन : बिहार विधानसभा की पहले दिन की कार्यवाही अपने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
इस मौके पर सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को सूचित किया कि स्व किशोरी सिन्हा, स्व शांति देवी, स्व सुरेंद्र कुमार तरुण, स्व प्रमोद कुमार शर्मा, स्व राम नंदन सिंह व स्व मो एजाजुल हक का निधन हो चुका है. वह अपने और पूरे सदन की ओर से शोक संतप्त परिवार को संदेश भेजवा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement