पटना : बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकारद्वारा आर्थिक सर्वेक्षण 2016- 17 पेश किया गया.जिसकेमुताबिक बिहार विकास दर वाले राज्यों में से एक है. बिहार के लिये सकल राज्य घरेलू उत्पाद की मध्यकालिकवृद्धि दर 7.6 प्रतिशत थी. जबकि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिये यह 6.8 प्रतिशत थी. वहीं, वर्ष 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत का लगभग 35 प्रतिशत थी. जबकि एक दशक पहले 33 प्रतिशत थी. आज पेश किये गये आर्थिक सर्वेक्षण पर वित्त मंत्रीअब्दुल्ल बारी सिद्दकी ने कहा किराज्यमें कई क्षेत्रों में हालात बेहतर हुए है.
अार्थिक सर्वेक्षण : मुख्य बिंदु
विनिर्माण- 17.1 प्रतिशत
बिजली, गैस जलापूर्ति- 14.2 प्रतिशत
व्यापार, मरम्मत, होटल, जलपानगृह- 14.6प्रतिशत
परिवहन, भंडारण संचार- 12.6 प्रतिशत
2011-12 से 2015-16 के बीच प्राथमिक क्षेत्र के हिस्से में 7 प्रतिशत की गिरावट
राजस्व प्राप्ति में 17,706 करोड़ रुपये की वृद्धि
16,659 करोड़ रुपये की वृद्धि अकेले कर राजस्व बढ़ने के कारण हुई
केंद्रीय अनुदान में मात्र 420 करोड़ की वृद्धि हुई