बिहटा. बिहार में पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बुधवार को उसे जले भेज दिया गया. सिकंदरपुर(मोरियावां) निवासी दो बेटियों वानंद महतो, श्रवण कुमार सिंह, मनोज तिवारी, के बाप नुनु सिंह के पुत्र सुनील कुमार उर्फ भोला शर्मा (45 वर्ष) ने अपनी पहली पत्नी के विरोध करने के बाद भी बेटे की चाहत में दूसरी शादी रचा ली. जब शादी की खबर पहली पत्नी को लगी तो वह रोते-बिलखते थाने पहुंची.
पीड़िता सरिता देवी(42) का कहना है कि मेरे पिता किसान नवल किशोर शर्मा ने मेरी शादी 1992 में बिहटा थाना के सिकंदरपुर निवासी नुनु सिंह (रिटायर्ड आर्मी) के पुत्र सुनील कुमार उर्फ भोला से हिंदू-रिवाज से की थी. शादी के तीन साल बाद पहली बच्ची निशा (22) का जन्म हुआ, फिर दूसरी बच्ची काजल(18) शादी के छह साल बाद हुई.
10 साल पूर्व जब डॉक्टर ने जवाब दे दिया कि अब तुम्हें बेटा नहीं होगा. ससुर नुनु सिंह और सास लीलावती देवी के साथ मेरे पति चाहते थे की घर में एक बेटा हो. इसके लिए मेरे पति दूसरी शादी करना चाहते थे. इसका विरोध करने पर घर में मारपीट होने लगा. कई जगह शादी के लिए बात भी चलने लगी. लेकिन मुझे जैसे ही जानकारी मिलती थी मैं लड़की के परिवार वालों को सभी बातों से अवगत करवा शादी नहीं होने देती थी.
जब मेरे पति को लगा की बिहटा रहने से मेरी पत्नी मेरी दूसरी शादी नहीं होने देगी तो नौकरी करने के बहाने दो साल पहले रांची मेरी ननद जूसी देवी के यहां चले गये. अपनी बहन के घर रांची रहकर रिलायंस प्रेस में काम करने लगे. उन्होंने बतायी कि बीते एक दिन पूर्व पालीगंज थाना अंतर्गत पसौधा गांव निवासी साधु शर्मा की बेटी से दूसरी शादी रचा ली. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गयी है.