Advertisement
आरोपित पूर्व कुलपति को गिरफ्तार कराएं मुख्यमंत्री
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जदयू के विधायक और पूर्व कुलपति डाॅ मेवा लाल चौधरी पर बहाली में धांधली का आरोप प्रमाणित हो गया है. मुख्यमंत्री को अविलंब अपने विधायक आरोपित पूर्व कुलपति को पार्टी से निष्कासित करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करानी […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जदयू के विधायक और पूर्व कुलपति डाॅ मेवा लाल चौधरी पर बहाली में धांधली का आरोप प्रमाणित हो गया है.
मुख्यमंत्री को अविलंब अपने विधायक आरोपित पूर्व कुलपति को पार्टी से निष्कासित करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजभवन के निर्देश पर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस महफूज आलम कमेटी की जांच के बाद बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में सहायक प्राध्यापक सह जूनियर वैज्ञानिकों की बहाली में धांधली का आरोप प्रमाणित हो गया है. आरोपित तत्कालीन कुलपति व वर्तमान जदयू विधायक मेवा लाल चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो गयी है. मोदी ने कहा कि नियुक्ति में व्यापक धांधली के आरोप के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेवा लाल चौधरी को जदयू का टिकट देकर विधायक बनाया. आरोप से संबंधित संचिका महीनों मुख्यमंत्री के यहां पड़ी रही, लेकिन उन्होंने जांच का आदेश नहीं दिया.
राज्यपाल के निर्देश पर गठित हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी की जांच के बाद पूर्व कुलपति सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
विश्वविद्यालय के 161 सहायक प्राध्यापक सह जूनियर साइंटिस्ट के पदों पर 2012 में हुई बहाली में बड़े पैमाने पर धांधली व पैसों के लेन–देन का आरोप है. मोदी ने आरोप लगाया कि आरोपित कुलपति को मुख्यमंत्री के संरक्षण देने के कारण ही यह मामला वर्षों लटका रहा. पूर्व कुलपति पर आरोप है कि नियुक्ति में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन लिए बिना ही मनमाने अंक दिये गये.
साक्षात्कार के अंक देने में भी भारी अनियमितता बरती गयी. साक्षात्कार में अधिक शैक्षिक योग्यता वालों को 10 में से एक या दो अंक जबकि कम योग्यता वालों को 8 से 10 अंक दिये गये. साक्षात्कार के बाद एक्सपर्ट ने जो मार्क्स लिफाफे में बंद कर दिया उसे गायब कर दिया गया तथा अपने से मनमाने अंक देकर अपने चेहतों को बहाल कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement