Advertisement
24 हजार रुपये से भरा झोला छीन कर फरार
पालीगंज : थाना से कुछ ही दूरी पर अरवल मोड़ के समीप उचक्कों ने रानीपुर निवासी गुप्तेश्वर उपाध्याय के झोले में रखे 24 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने पालीगंज थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार रानीपुर गांव निवासी गुप्तेश्वर उपाध्याय मंगलवार को पीएनबी बैंक से 24 हजार रुपये […]
पालीगंज : थाना से कुछ ही दूरी पर अरवल मोड़ के समीप उचक्कों ने रानीपुर निवासी गुप्तेश्वर उपाध्याय के झोले में रखे 24 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने पालीगंज थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी के अनुसार रानीपुर गांव निवासी गुप्तेश्वर उपाध्याय मंगलवार को पीएनबी बैंक से 24 हजार रुपये निकाल कर वापस घर जा रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो उच्चकों ने उनका रुपयों से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के पड़ावपर स्थित एटीएम में पैसा निकासी करने गये व्यक्ति को झांसा देकर उचक्कों ने 77 सौ रुपये उड़ा लिये. ठगी के शिकार संतोष कुमार ने मनेर थाने में आवेदन देकर गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि मोहनपुर निवासी संतोष कुमार मनेर पड़ावपर स्थित एसबीआइ की एटीएम से रुपये की निकासी करने गये थे. रुपये निकासी करने दौरान वे तकनीकी रूप से उलझ गये. एटीएम में मौजूद उचक्के ने मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड ले लिया और से 77 सौ की निकासी कर चलते बना. उसनेे जाने से पहले संतोष को बताया कि लिंक फेल है इस कारण पैसे नहीं निकल रहे हैं. जब संतोष घर पहुंचा, तो उसके मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज आया, तो उसे अपने ठगे जाने का अहसास हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement