बिहटा. अवैध बालू खनन के खिलाफ हाइकोर्ट द्वारा लिए गये संज्ञान के बाद नियुक्त एसआइटी टीम के कप्तान सेंट्रल रेंज के डीआइजी शालीन द्वारा अवैध और वैध बालू घाटों की जांच के बाद बालू माफियाओं की नींद उड़ गयी है. बालू घाटों पर सन्नाटा पसरा है. बालू लदे हजारों की संख्या में ट्रक और ट्रैक्टरों का आवागमन रोड से प्रतिदिन होता था, लेकिन बिहटा में बालू खनन जांच के बाद बालू लदे वाहनों की संख्या हजारों से सैकड़ों में हो गयी है. प्रतिदिन बिहटा से नेउरा तक जाम की समस्या का कारण भी हजारों की संख्या में बालू लदे वाहन ही थे.
सोमवार को बालू खनन के जांच के बाद रोड पर जाम की समस्या भी नहीं के बराबर दिख रही है. बताया जाता है कि बिहटा में बालू खनन की अनुमति मात्र तीन घाटों की है, लेकिन दर्जनों घाटों से बालू खनन हो रहा था. डीआइजी की इस पहल से अवैध खनन पर पूरी तरह लगाम लगने की संभावना है. वहीं स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर काफी खुशी है.