पटना : बिहार में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता पर अपनी ही पार्टी के नेता की नाबालिग बेटी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. बिहार कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ ब्रजेश पांडेय के खिलाफ यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा करने वाले कानून पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक कमजोर तबका, अनिल किशोर यादव ने कुमार पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. कुमार पर सीआईडी महिला सेल की उपाधीक्षक ममता कल्याणी के पर्यवेक्षण नोट के आधार पर मामला दर्ज किया गया.
मामले की जांच शुरू
विस्तृत जानकारी देने से मना करते हुए आईजीपी ने आज बताया कि इस मामले में जांच चल रही है. कांग्रेस नेता का नाम इस मामले के मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी के साथ शामिल किया गया है. लडकी ने आरोप लगाया कि प्रियदर्शी शादी के नाम पर धोखा दे रहे थे और उनके दूसरे भाई तथा सह आरोपी एवं कांग्रेस नेता उससे ब्लैकमेल कर रहे थे. इस मामले में पटना के अनुसूचित जाति और जनजाति पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. प्रियदर्शी और अन्य सह आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका हाल में निचली अदालत से खारिज होने के बाद दोनों फरार चल रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा
राज्य में कांग्रेस के प्रवक्ता एच के वर्मा ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी राज्य से बाहर उत्तरप्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. ब्रजेश पांडेय ने पूर्वी चम्पारण के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से 2015 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गये थे. लड़की आज स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखी जहां उसने अपनी दास्तां बयां की. उसने आरोप लगाया कि ब्रजेश पांडेय ने उसकी पहचान एक बड़े नेता से करायी और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देता था. उसने पांडेय पर सेक्स रैकैट में शामिल होने के आरोप भी लगाये वहीं दूसरी ओर ब्रजेश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा,दलित रेप कांड में नाम आने के बाद इस्तीफा दिया है.