Advertisement
सिंचाई के मोरचे पर राज्य सरकार हुई फेल : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सिंचाई के मोरचे पर राज्य सरकार फेल है. केंद्र सरकार जहां किसानों की आमदनी को दोगुनी करने में लगी है, वहीं राज्य सरकार सिंचाई के लिए किसानों को पूरी तरह पानी नहीं उपलब्ध करा रही है. सरकार कृषि रोड मैप […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सिंचाई के मोरचे पर राज्य सरकार फेल है. केंद्र सरकार जहां किसानों की आमदनी को दोगुनी करने में लगी है, वहीं राज्य सरकार सिंचाई के लिए किसानों को पूरी तरह पानी नहीं उपलब्ध करा रही है. सरकार कृषि रोड मैप के तहत पांच साल में वृहत्त व लघु सिंचाई योजनाओं से अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का न सृजन कर पायी और न आहर–पइन का निर्माण करा पायी है. कृषि योग्य भूमि को जलजमाव से मुक्त करना तो दूर की बात, अब सरकार ने राजकीय नलकूप योजना को ही बंद कर दिया है. धान खरीद से लेकर कृषि, पशुपालन व सहकारिता के साथ ही सरकार सिंचाई के मोरचे पर भी बुरी तरह से विफल है.
10,242 राजकीय नलकूप में से 70 प्रतिशत बंद है. पांच साल में 4.27 लाख निजी नलकूप की जगह मात्र 49 हजार ही लगाया जा सका है.
वृहत व मध्यम सिंचाई योजना के अन्तर्गत 11.64 लाख हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता के सृजन की जगह मात्र 64 हजार हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई के तहत 25.29 लाख हेक्टेयर की जगह मात्र 3.70 लाख हेक्टेयर क्षमता ही सृजित की जा सकी . सतही सिंचाई (आहर–पईन)योजनान्तर्गत 3,570 इकाई के निर्माण के लक्ष्य के बावजूद 2,925 का अब तक कार्याआरंभ भी नहीं हो पाया है. पिछले पांच साल में 26.68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के लक्ष्य के बावजूद करीब 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त कराने में सरकार विफल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement