हालांकि, सुनवाई के शुरुआती दिनों से निर्माण पर रोक लगी है, बावजूद इसके अाज भी निर्माण कार्य जारी है. प्रभात खबर के अवैध के खिलाफ की कड़ी में शुक्रवार को राजापुर पुल के आगे मैनपुरा मार्ग पर गंगा किनारे बन रहे अपार्टमेंट के निर्माण की पड़ताल की गयी.
Advertisement
गंगा किनारे बन गया 10 तल्ला अवैध अपार्टमेंट, पांच साल में भी फैसला नहीं
पटना : गंगा किनारे बन रहे अवैध अपार्टमेंटों पर निगम की नजर नहीं है. भले ही वर्षों पहले इस पर निगम की ओर से निगरानीवाद का मामला दायर किया गया हो, लेकिन निगम न इन मामलों की नियमित सुनवाई करती है और न ही किसी मामले पर कोई फैसला ही आया है. हालांकि, सुनवाई के […]
पटना : गंगा किनारे बन रहे अवैध अपार्टमेंटों पर निगम की नजर नहीं है. भले ही वर्षों पहले इस पर निगम की ओर से निगरानीवाद का मामला दायर किया गया हो, लेकिन निगम न इन मामलों की नियमित सुनवाई करती है और न ही किसी मामले पर कोई फैसला ही आया है.
एनजीटी से लेकर सिया तक का है मामला: अपार्टमेंट का निर्माण गंगा किनारे होने के कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में भी मामला चल रहा है. इसके अलावे स्टेट इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट ऑथोरिटी (सिया) स्तर पर भी गंगा किनारे बन रहे भवनों के निर्माण पर कार्रवाई होती है. गंगा किनारे भवन जी प्लस दस होने के कारण निगरानीवाद का भी मामला चल रहा है. इतने पेचों के बावजूद निर्माण कार्य पर कोई असर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement