हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है और अागे बढ़ने की संभावना है. इस मौके पर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बिहार के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने कहा कि थींक बिहार मंच बिहार के उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया है. आने वाले दिनों में मंच एक सेमिनार आयोजित करेगा जिसमें देश के उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे. सेमिनार से जो बातें निकलकर आयेगी उसे सरकार के समक्ष रखा जायेगा.
Advertisement
थिंक बिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोले सुशील मोदी, आइटी सेक्टर की असीम संभावना
पटना : सूबे में आइटी सेक्टर की असीम संभावनाएं है. मुझे अफसोस है कि अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र में काम नहीं कर पाया. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पीएचडी चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा हाल में बनाये गये मंच थिंक बिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]
पटना : सूबे में आइटी सेक्टर की असीम संभावनाएं है. मुझे अफसोस है कि अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र में काम नहीं कर पाया. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पीएचडी चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा हाल में बनाये गये मंच थिंक बिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि सूबे में उद्योग लगाने के लिए जमीन कम है और जो जमीन है वह काफी महंगा है. इस कारण भी बड़े उद्योग बिहार में नहीं लग पा रहा है.
बियाडा ने हाजीपुर इलाके में प्रति एकड़ जमीन की कीमत लगभग 1.50 करोड़ है. तो इतनी महंगी जमीन को उद्योगपति लेगा. उन्होंने ने कहा कि कम जगह में आइटी उद्योग यहां आसानी से लगाये जा सकते है. यहां के उद्यमियों को इस क्षेत्र में उद्योग लगाना चाहिए. श्री मोदी ने कहा कि आज मजबूत पायदान पर खड़ा है. उम्मीद है कि आने वाले समय में यहां नये उद्याेग लेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाला समय पूर्वी भारत का होगा उसमें बिहार भी शामिल है.
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर सम्मानित होने वाले
विवेक कुमार सिंह, प्रधान सचिव वन व प्रर्यावरण विभाग
शैबाल गुप्ता, अर्थशास्त्री
डा. एम एम हई , चिकित्सा
डा. सत्यजीत सिंह, चिकित्सा
केपीएस केसरी , भवन निर्माण
नरेंद्र कुमार , भवन निर्माण
रवि कुमार मिश्रा, खाद्य प्रसंस्करण
खुर्शीद अहमद, मीडिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement