पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बताएं कि अगर बिहार में कानून का राज है, तो गया के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के छह चश्मदीद गवाह कोर्ट में अपने बयान से कैसे मुकर गये? उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या इस कांड के अभियुक्त रॉकी यादव और उसके दबंग पिता बिंदी यादव के खौफ से गवाह मुकर रहे हैं.
ऐसी स्थिति में क्या आदित्य के हत्यारों को कभी सजा मिल पायेगी? क्या सीएम ने इसकी जांच करायी कि आखिर किसने गवाहों को धमकाया और दबाव बनाया कि वे पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत दर्ज अपने बयान से कोर्ट में पलट गये. मोदी ने कहा कि आदित्य सचदेवा हत्याकांड की प्राथमिकी उसके साथ कार में सवार उसके दोस्तों तथा चश्मदीद के बयान पर दर्ज हुई थी.