Advertisement
सीएम के निश्चय को पूरा करने में जुटा ग्रामीण कार्य विभाग
पटना : मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के पूरा हो जाने के बाद सात निश्चयों में शामिल योजनाओं को पूरा करने में संबंधित विभाग जुट गया है. ग्रामीण कार्य विभाग की ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाइ) भी सातनिश्चयों में शामिल है. मुख्यमंत्री का यात्रा के दौरान मिले फीड बैक और समीक्षा के दौरान उठे सवालों […]
पटना : मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के पूरा हो जाने के बाद सात निश्चयों में शामिल योजनाओं को पूरा करने में संबंधित विभाग जुट गया है. ग्रामीण कार्य विभाग की ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाइ) भी सातनिश्चयों में शामिल है. मुख्यमंत्री का यात्रा के दौरान मिले फीड बैक और समीक्षा के दौरान उठे सवालों को पूरा करने में विभाग जुट गया है.
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कुमार जीटीएसएनवाइ को लेकर मंत्रियों व विधायकों के साथ 15 से लेकर 18 फरवरी तक बैठक करेंगे. इसके पहले विभाग के सचिव ने शनिवार को अभियंताओंं के साथ बैठक कर जीटीएसएन के नये स्वरूप के बारे में बताया था. सीएम पहले ही कह चुके हैं कि वित्तीय वर्ष 2020-21 तक सभी बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ दिया जायेगा.
हर घर बिजली में मार्च से आयेगी तेजी
सात निश्चय में शामिल हर घर बिजली योजना को पूरा करने में बिजली कंपनी जुट गयी है. सीएम ने निश्चय यात्रा के दौरान इसमें तेजी लाने को कहा था. अधिकारी के अनुसार मार्च से इसमें तेजी आयेगी. राज्य के 14 बिजली सर्किल में से 9 में संवेदक नियुक्त हो गया है.
बचे पांच सर्किल में 14 फरवरी तक टेंडर डालने का डेट रखा गया है. 15 को टेंडर खुलेगा. पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने एजेंसिंयों से काम शुरू करने को कहा है. इस योजना के तहत 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचा देना है. 50 लाख नया कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement