Advertisement
महेशखूंट-पूर्णिया एनएच का होगा निर्माण
पटना : महेशखूंट-पूर्णिया एनएच 107 सड़क के चौड़ीकरण का काम दो पैकेज में होगा. पहले पैकेज में महेशखूंट से सहरसा व दूसरे फेज में सहरसा से पूर्णिया तक सड़क चौड़ीकरण होना है. राष्ट्रीय उच्च पथ विकास परियोजना फेज चार के तहत महेशखूंट से पूर्णिया तक सड़क के दस मीटर चौड़ा करने का काम होना है. […]
पटना : महेशखूंट-पूर्णिया एनएच 107 सड़क के चौड़ीकरण का काम दो पैकेज में होगा. पहले पैकेज में महेशखूंट से सहरसा व दूसरे फेज में सहरसा से पूर्णिया तक सड़क चौड़ीकरण होना है. राष्ट्रीय उच्च पथ विकास परियोजना फेज चार के तहत महेशखूंट से पूर्णिया तक सड़क के दस मीटर चौड़ा करने का काम होना है. सड़क के चौड़ीकरण को लेकर डीपीआर फाइनल होने के बाद निर्माण काम को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण को लेकर पहले पैकेज में महेशखूंट से सहरसा का टेंडर जारी हो गया है. दूसरे पैकेज में सहरसा से पूर्णिया तक होनेवाले सड़क निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया फरवरी के अंत तक होगा. मिली जानकारी के अनुसार दो माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर अगले वित्तीय वर्ष में सड़क निर्माण काम होने की संभावना है. महेशखूंट से पूर्णिया तक 171 किमी सड़क चौड़ीकरण के काम में लगभग एक हजार करोड़ खर्च होंगे. लगभग 197 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है.
जमीन अधिग्रहण काम अंतिम चरण में
सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है. सड़क चौड़ीकरण में लगभग 197 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है. अभी 27 फीसदी जमीन उपलब्ध है. जमीन अधिग्रहण की सूचना निर्गत होने के बाद किसानों को भुगतान की प्रक्रिया हो रही है.
दस मीटर होगा चौड़ा
महेशखूंट से पूर्णिया एनएच का दो पैकेज में निर्माण होना है. वर्तमान में माली चौक से सिमरी बख्तियारपुर के बीच लगभग 17 किलोमीटर सड़क 3़ 75 मीटर चौड़ी है. इससे बड़े वाहनों के एक-दसरे को क्राॅस करने के समय में परेशानी होती है. खासकर बरसात के दिनों में वाहनों के फंसने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा पूरे स्ट्रेच में सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी है. अब पूरे सड़क को दस मीटर चौड़ा बनाना है.
सड़क का डीपीआर फाइनल होने के बाद सड़क के चौड़ीकरण को लेकर पहले पैकेज में होनेवाले सड़क निर्माण का टेंडर हो गया है. दूसरे पैकेज के तहत होनेवाले सड़क निर्माण को लेकर टेंडर शीघ्र निकलेगा. सड़क निर्माण के लिए कांट्रैक्ट फाइनल होने के बाद कांट्रैक्टर को ढाइ साल में काम पूरा करना होगा. सड़क चौड़ीकरण पर लगभग एक हजार करोड़ खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement