उसने बीएसएससी से संबंधित कई परीक्षाओं में कई उम्मीदवारों के लिए मैसेज सचिव को भेजा था. इसके बाद पुलिस ने परमेश्वर के मोबाइल की सीडीआर में भी पाया कि आनंद ने सबसे अधिक और काफी समय तक परमेश्वर राम से बात की थी. आनंद मूल रूप से जमीन दलाली के धंधे में था और परमेश्वर राम के साथ जुड़ा हुआ था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली कि 29 जनवरी को बीएसएससी की जो पहली परीक्षा एवीएन परीक्षा केंद्र पर हुई थी, उसमें भी गड़बड़ी हुई थी और उस समय परीक्षा केंद्र का अधीक्षक वहां का शिक्षक गौरीशंकर था. इसके बाद पुलिस की टीम ने राजीवनगर में छापेमारी कर गौरीशंकर को भी गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
बिहार परचा लीक आयोग: सचिव का दलाल व एवीएन स्कूल का परीक्षा अधीक्षक गिरफ्तार
पटना : एसआइटी की टीम ने शनिवार को बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के दलाल आनंद शर्मा (फुलवारीशरीफ) व 29 जनवरी को परीक्षा के दौरान एवीएन स्कूल परीक्षा केंद्र के अधीक्षक गौरीशंकर (राजीव नगर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं राज्य में अब तक 25 एफआइआर दर्ज हो चुकी है. ये सभी मामले अलग-अलग […]
पटना : एसआइटी की टीम ने शनिवार को बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम के दलाल आनंद शर्मा (फुलवारीशरीफ) व 29 जनवरी को परीक्षा के दौरान एवीएन स्कूल परीक्षा केंद्र के अधीक्षक गौरीशंकर (राजीव नगर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं राज्य में अब तक 25 एफआइआर दर्ज हो चुकी है. ये सभी मामले अलग-अलग जिलों में दर्ज हुए हैं, जिनमें 87 नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब परमेश्वर राम के मोबाइल को खंगाला, तो पता चला कि सबसे ज्यादा मैसेज आनंद शर्मा ने ही किये थे.
ठोस साक्ष्य इकट्टा करने का एसआइटी को दिया निर्देश
शनिवार को जोनल आइजी नैय्यर हसनैन खां की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान एसएसपी मनु महाराज व एसआइटी की टीम व केस के अनुसंधानकर्ता शामिल थे. बैठक में अभी तक हुई कार्रवाई की आइजी ने अपने स्तर पर समीक्षा की और एसआइटी व अनुसंधानकर्ता को यह निर्देश दिया कि मामले में जिनके भी नाम सामने आ रहे हैं, उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और जिसे भी रिमांड पर लेने की आवश्यकता हो तो उसके लिए न्यायालय में प्रक्रिया करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये. इधर आइजी की बैठक के बाद एसआइटी हेड व एसएसपी मनु महाराज ने अपनी टीम के साथ बैठक की और अपने स्तर पर अपने सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इस तरह मिल रहे पेपर लीक के लिंक
नवादा जिला के वारिसलीगंज में पेपर लीक मामले में मुख्य अभियुक्त गौरीशंकर शर्मा समेत 48 संदिग्ध पकड़े गये हैं, उन्हें रौशन कुमार नामक व्यक्ति ने प्रश्न-पत्र मुहैया कराया था. रौशन पटना के बहादुरपुर में रहता है. रौशन को राजेश कुमार ने पेपर दिया था, जो सुलतानगंज में रहता है. इन दोनों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है, लेकिन कुछ खास बरामद नहीं हुआ है. लीक होने के पांच दिन बाद हुई छापेमारी की कार्रवाई के कारण कुछ बरामद नहीं हो पाया है. इसके अलावा भी कई स्तर पर छापेमारी चल रही है. पटना में भी दो अभियुक्त दलाल पकड़े गये हैं, जिन्होंने कुछ स्थानों पर पेपर मुहैया करवाया था. इन सभी सेकेंड लेयर के दलालों की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इनके पास पेपर कहां से आया है.
सभी एफआइआर में परीक्षा का पेपर लीक होने की बात आयी सामने एवीएन के पूर्व शिक्षक रफीगंज से गिरफ्तार
औरंगाबाद/रफीगंज. पटना से आयी एसआइटी की एक टीम ने रफीगंज स्थित कन्या उच्च विद्यालय में पदस्थापित गणित के शिक्षक अटल बिहारी राय को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें स्कूल परिसर से ही पकड़ा गया. रफीगंज शहर के बाबूगंज मुहल्ले में स्थित उनके घर की भी एसआइटी ने तलाशी ली. इस दौरान बैंक के पासबुक व इंश्योंरेंस से संबंधित कागजात जब्त किये जाने की सूचना है. एसआइटी की टीम का नेतृत्व पटना कोतवाली थाने के दारोगा दरबारी चौधरी ने बताया कि चार फरवरी, 2017 को पेपर लीक कांड की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वह इससे पहले पटना के राजीव नगर स्थित एवीएन पब्लिक स्कूल में पढ़ाते थे.
चोरी करते पकड़े गये थे सभी छात्र
पटना. पूरे राज्य में बीएसएससी परीक्षा में पेपर लीक से जुड़े मामले में कइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कइयों की तलाश जारी है. अब तक जितने भी छात्र परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार हुए हैं, वे सभी परीक्षा के दौरान ब्लुटूथ या चिट-पुर्जा से चोरी करते ही पकड़े गये हैं. गिरफ्तार हुए छात्रों के पास से जो चिट मिले हैं, उनमें प्रश्न-पत्र के सभी 150 प्रश्नों के उत्तर सिलसिलेबार तरीके से लिखे पाये गये हैं. इसकी मदद ये लोग परीक्षा में चोरी करने की जुगत में थे. इससे यह पूरी तरह से स्पष्ट होता है कि सभी छात्रों के पास पहले से ही प्रश्न-पत्र मौजूद थे. तभी वे इनका उत्तर का पर्चा लेकर वकायदा अपने साथ लेकर परीक्षा केंद्रों में आये थे. कई परीक्षा केंद्रों में ब्लुटूथ की मदद से बाहर से चोरी कराते हुए भी छात्रों की गिरफ्तारी हुई है. जांच में इस बात के ज्यादा सबूत मिल रहे हैं कि बीएसएससी परीक्षा का पेपर पटना समेत अन्य किसी भी परीक्षा केंद्र से लीक नहीं हुआ, बल्कि पटना के कई परीक्षा केंद्रों से यह वायरल हुआ है. पेपर अन्य कहीं से लीक हुआ है, कहां से हुआ, इसकी जांच चल रही है.
परमेश्वर राम को जल्द ही लिया जायेगा रिमांड पर
सचिव परमेश्वर राम को जल्द ही एसआइटी द्वारा रिमांड पर लिया जायेगा, क्योंकि प्रारंभिक पूछताछ में उसने एसआइटी को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी थी और उन जानकारी को विस्तार से जानने के लिए यह कार्रवाई की जायेगी. इधर रिमांड पर लिये गये पवन, नवनीत व विपिन को पुलिस ने वापस जेल भेज दिया. पटना एसआइटी व नवादा एसआइटी की पटना जिले के कई इलाकों में छापेमारी लगातार चल रही है और कई संदिग्धों को उठाया गया है. एसआइटी ने शास्त्री नगर थाना इलाके में भी छापेमारी की. सूत्रों का कहना है कि उस इलाके से भी प्रश्न पत्र लीक के तार जुड़े हुए हैं. हालांकि एसआइटी जिसे पकड़ने गयी थी, वह फरार था. फिलहाल उसके संबंध में एसआइटी सुरक्षा कारणों से जानकारी नहीं दे रही है.
इओयू कर रही सभी एफआइआर की मॉनीटरिंग
सभी एफआइआर को इओयू ने अपने पास मंगवा लिया है और अपने स्तर पर मॉनीटरिंग शुरू कर दी है. सभी पहलुओं की जांच चल रही है. इसके आधार पर इसमें शामिल लोगों और स्थान को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जहां से पेपर लीक हुआ है. सबसे पहले कहां से पेपर लीक हुआ और किसने इसे वायरल किया है.
इंटर टॉपर घोटाला
रूबी राय के पिता हुए गिरफ्तार
भगवानपुर. इंटर आर्ट्स के फर्जी टॉपर रूबी राय के पिता अवधेश राय को एसआइटी की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. टीम सुबह रूबी राय के घर कुर्की करने पहुंची थी. उसी समय अवधेश राय वहां पर उपस्थित हो गये. टीम में शामिल इंस्पेक्टर देवकांत वर्मा ने बताया कि रूबी राय के पिता पर टॉपर घोटाले में मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहे थे. कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जानी थी. पुलिस अवधेश को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगी, तो रूबी ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया. वह पुलिस के वाहन पर लटक गयी और आरक्षी बल से झड़प करने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement