ट्रैफिक एसपी के प्रभार में सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार ने बताया कि जाम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की गयी थी, जिसमें सुबह 6 से रात 10 बजे तक सघन आबादी से गुजरने वाले बाइपास पर बालू लदे ट्रकों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही बालू वाले ट्रकों को परिचालन की इजाजत होगी. सभी बालू लदे ट्रकों को फुलवारी में नेऊरा और गौरीचक से आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. उसे वहीं रोका गया है. ये ट्रक रात दस बजे तक खड़े रहेंगे. इसके बाद ही वह सेतु या फिर गया-बख्तियारपुर की ओर जा सकेंगे.
Advertisement
सख्ती: कोताही बरतनेवाले ट्रैफिक कर्मी होंगे निलंबित, कोर्ट की फटकार, तो हटा जाम
पटना: हाइकोर्ट से फटकार लगते ही अगले ही दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर गयी. शनिवार को बाइपास पर बहुत दिनों पर रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती नजर आयी. बाइपास स्थिति जगनपुरा, जहां भीषण जाम लगता था, वह क्लियर दिखा. फुलवारीशरीफ से अनिसाबाद का रूट पर भी गाड़ियां रफ्तार भरती नजर आयी. ट्रैफिक एसपी के प्रभार […]
पटना: हाइकोर्ट से फटकार लगते ही अगले ही दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर गयी. शनिवार को बाइपास पर बहुत दिनों पर रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती नजर आयी. बाइपास स्थिति जगनपुरा, जहां भीषण जाम लगता था, वह क्लियर दिखा. फुलवारीशरीफ से अनिसाबाद का रूट पर भी गाड़ियां रफ्तार भरती नजर आयी.
ट्रैफिक एसपी के प्रभार में सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार ने बताया कि जाम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की गयी थी, जिसमें सुबह 6 से रात 10 बजे तक सघन आबादी से गुजरने वाले बाइपास पर बालू लदे ट्रकों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही बालू वाले ट्रकों को परिचालन की इजाजत होगी. सभी बालू लदे ट्रकों को फुलवारी में नेऊरा और गौरीचक से आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. उसे वहीं रोका गया है. ये ट्रक रात दस बजे तक खड़े रहेंगे. इसके बाद ही वह सेतु या फिर गया-बख्तियारपुर की ओर जा सकेंगे.
ट्रैफिक कर्मियों को सख्त निर्देश : कोताही बरतनेवाले सभी ट्रैफिक कर्मियों को प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने किसी तरह की कोताही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश जारी किये हैं. एक पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक शनिवार को कई ट्रैफिककर्मी निलंबित भी किये गये हैं.
बढ़ाये गये ट्रैफिक बल : बाइपास पर सुचारु परिचालन के लिए ट्रैफिक बल की संख्या बढ़ाई गयी है. रवींद्र कुमार ने बताया कि सबसे पहले उन जगहों को चिह्नित किया गया, जहां जाम लगते थे. चिह्नित प्वाइंट पर विशेष ट्रैफिक बलों की तैनाती की गयी थी.
जाम की स्थिति को लेकर सभी स्थानीय थाने को अलर्ट जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement