पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पर्चा लीक कांड के तार राजनीतिक दलों और नेताओं से जुड़ गये हैं. इसी क्रम में चर्चा में आये एक महिला नेत्री को बिहार प्रदेश जनता दल यू पार्टी से निलंबित करेगा. बिहार में होने वाली सरकारी नौकरी की बहाली में अपने आपको एक सेटर के तौर पर पेश करने वाली दरभंगा की महिला हमिदा असगरी को पार्टी ने निलंबित करने का फैसला लिया है. एक निजी चैनल द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन के बाद हमिदा असगरी का नाम चर्चा में आया है. मामला सामने आने के बाद मीडिया से बातचीत में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पहले तो हमिदा असगरी का पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया.
हालांकि बाद में पत्रकारों के सवाल के बाद उन्होंने कहा कि यदि ऐसी बातें सामने आयी हैं तो पार्टी की स्थानीय इकाई से रिपोर्ट तलब की जायेगी और उसके बाद कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि एक चैनल में हमिदा यह कहते हुए स्टिंग ऑपरेशन में दिखीं थी. वह पैसे लेकर एक शख्स से नौकरी का सेटिंग कर रही हैं. बीएसएससी मामला सामने आने के बाद इन दिनों बिहार में सरकार और सरकारी नौकरी देने वाली एजेंसियों पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं.