17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC परीक्षा : सोशल मीडिया पर नजर, सर्विलांस पर कई मोबाइल

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा के पहले जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर रखेगा. आइटी एक्सपर्ट की टीम फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे तमाम सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रश्नपत्र वायरल की आशंका के मद्देनजर 24 घंटे निगरानी करेंगे.डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि बीएसएससी परीक्षा के बाद माहौल बिगड़ा है. […]

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा के पहले जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर रखेगा. आइटी एक्सपर्ट की टीम फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे तमाम सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रश्नपत्र वायरल की आशंका के मद्देनजर 24 घंटे निगरानी करेंगे.डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि बीएसएससी परीक्षा के बाद माहौल बिगड़ा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष परीक्षा के लिए चुस्त-दुरुस्त तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर शक के आधार पर कई मोबाइल सर्विलांस पर लिये गये हैं. उनके कॉल रिकॉर्ड किये जा रहे हैं. परीक्षा से 24 घंटे पहले जिलाभर में दर्जनों चिह्नित स्थान पर छापेमारी की भी योजना बनायी गयी है.

केंद्र पर होगी पूरी कड़ाई
डीएम ने केंद्राधीक्षकों की बैठक में सभी केंद्रों पर पूरी कड़ाई बरतने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो केंद्राधीक्षक पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जिले में जोनल पदाधिकारी भी बनाये गये हैं, जो केंद्राधीक्षकों पर नजर रखेंगे.
तलाशी में कोई ढील नहीं
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हरेक परीक्षार्थी की सख्ती से तलाशी ली जायेगी. यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी तरह के ब्लूटूथ डिवाइस या फिर मोबाइल न ले जा पायें. माफिया तंत्र पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस तैनात किये जायेंगे.
परीक्षार्थियों से अपील
डीएम ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी तरह के अफवाह में न आये. किसी तरह की गलत एक्टिविटी में खुद को शामिल न करें. अगर किसी तरह की अफवाह और प्रश्नपत्र लीक की सूचना मिलती है तो जिला कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा है. बीपीएससी परीक्षा के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लगाया जायेगा. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है. इसके मुताबिक केंद्र के आसपास समूह में बातचीत करने पर रोक रहेगी. इसके उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी की जा सकती है.
प्रारंभिक परीक्षा जिला के कुल 36 केंद्रों पर ली जायेगी. इसके लिए प्रत्येक तीन केंद्र को जोन में बांटा गया है. यानी कुल 12 जोन निर्धारित किये गये हैं. जिला में कुल 22600 परीक्षार्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे. सभी केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट, संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी व एक से चार सशस्त्र बल, लाठी बल व महिला बल तैनात किये जायेंगे. बीएसएससी परीक्षा में केंद्र से प्रश्नपत्र लीक मामले के बाद बीपीएससी परीक्षा में वीक्षकों पर पैनी नजर रखेगी. जारी निर्देशों के मुताबिक अगर वीक्षक मोबाइल के साथ पकड़े जाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष आयोजन के लिए पूरी तरह से जोनल पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे.
पांच मिनट पहले बांटा जायेगा प्रश्नपत्र
सभी वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा भवन में आंसर शीट का वितरण सुबह 11.45 बजे करेंगे. प्रश्नपत्र 11.55 बजे वितरित किये जायेंगे. परीक्षा रविवार को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लिया जायेगा.फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद : परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं. आयोग ने सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों को प्रश्नपत्र को आधा घंटा पहले प्रश्नपत्र का बंडल को दो वरीय वीक्षक और मजिस्ट्रेट की देखरेख में खोलने के निर्देश दिये हैं. सभी सील पैकेट को परीक्षा भवन तक पहुंचाया जायेगा. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें