Advertisement
अप्रैल से 115 पुलों पर होगी रोड टैक्स वसूली
पटना : राज्य की सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाने के लिए अब अधिक खर्चे करने होंगे. स्टेट हाइवे के पुलों पर से गुजरने के लिए टैक्स चुकता करने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं. स्टेट हाइवे पर बने 115 पुलों पर पहली अप्रैल से एक साल तक टैक्स वसूलने की तैयारी हो रही है. अगर […]
पटना : राज्य की सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाने के लिए अब अधिक खर्चे करने होंगे. स्टेट हाइवे के पुलों पर से गुजरने के लिए टैक्स चुकता करने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं. स्टेट हाइवे पर बने 115 पुलों पर पहली अप्रैल से एक साल तक टैक्स वसूलने की तैयारी हो रही है. अगर सभी पुलों पर टैक्स वसूलने की प्रक्रिया पूरी होती है तो सरकार के खजाने में लगभग 45 करोड़ सालाना आयेंगे.
पिछले साल सरकार ने सौ पुलों पर टैक्स वसूली के लिए नीलामी की थी. इसमें 60 पुलों की नीलामी से सरकार को 34 करोड़ राजस्व मिला. इस बार सभी पुलों पर टैक्स वसूली के लिए नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने पर मधुबनी जिले में सबसे अधिक नौ पुलों पर टैक्स लगेगा. इसके अलावा पूर्णिया, समस्तीपुर व कैमूर में आठ-आठ, पटना, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी में पांच-पांच पुल पर टैक्स भरना होगा.
नालंदा, औरंगाबाद जहानाबाद चार-चार, मुंगेर, अररिया, सुपौल, कटिहार, बांका, सीवान, किशनगंज, वैशाली व अरवल में तीन-तीन पुल है. आरा, सीतामढ़ी, मधेपुरा, गया, भागलपुर, बक्सर व बेतिया में दो-दो पुल है.
सात जिले में एक-एक पुल है. जिन पुलों पर टैक्स लेने की तैयारी कर रही है उसमें लगभग 15 पुल का उद्घाटन पुल निर्माण निगम के स्थापना दिवस पर हुआ. पुलों पर लिए जानेवाले वाहनों से टैक्स सरकार ने निर्धारित कर रखा है. भागलपुर में विक्रमशिला पुल पर लगनेवाले टैक्स अन्य पुलों से अधिक है.
टैक्स वसूली को लेकर पुलों की होगी नीलामी
टैक्स वसूली के लिए पुलों की खुली नीलामी एक साल के लिए होगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम 22 फरवरी को संबंधित जिले में डीएम के कार्यालय में नीलामी की प्रक्रिया पूरी करेगी.
पुलों की नीलामी को लेकर नीलामी डॉक्यूमेंट की बिक्री 16 फरवरी तक निगम के कार्यालय में होगा. सारे कागजातों के साथ 17 फरवरी को आवेदन जमा करना है. सूत्र ने बताया कि पिछले साल सौ पुलों में 60 पुलों की नीलामी से 34 करोड़ राजस्व मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement