Advertisement
गया सीट पर सभापति की राह में राजद रोड़ा?
विप चुनाव : 13 को नामांकन दाखिल करेंगे अवधेश नारायण सिंह पटना : विधान परिषद की जिन चार सीटों पर नौ मार्च को चुनाव कराये जायेंगे, उनमें सबसे रोचक मुकाबला गया स्नातक निर्वाचन सीट पर होने जा रहा है. यह सीट विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की है. अवधेश नारायण सिंह भाजपा के […]
विप चुनाव : 13 को नामांकन दाखिल करेंगे अवधेश नारायण सिंह
पटना : विधान परिषद की जिन चार सीटों पर नौ मार्च को चुनाव कराये जायेंगे, उनमें सबसे रोचक मुकाबला गया स्नातक निर्वाचन सीट पर होने जा रहा है. यह सीट विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की है. अवधेश नारायण सिंह भाजपा के टिकट पर अब तक निर्वाचित होते आये हैं.
इस बार उनकी सीट पर पेच फंस गया है. अवधेश नारायण सिंह अपने खिलाफ महागंठबंधन का उम्मीदवार नहीं चाहते हैं. उनकी इस राह में सबसे बड़ा रोड़ा राजद साबित हो रहा है. राजद किसी भी सूरत में भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देना नहीं चाहता है. राजद का औपचारिक समर्थन के लिए अवधेश नारायण सिंह को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
भाजपा के खिलाफ शुरू से लामबंद रहे राजद के लिए भाजपा उम्मीदवार का समर्थन कर पाना आत्मघाती हो सकता है. ऐसे में या तो अवधेश नारायण सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ें तो बात बन सकती है. दूसरा विकल्प उनके राजद में शामिल होकर चुनाव लड़ने की हो सकती है. जहां तक राजद की बात है गया स्नातक की सीट पर कई दमखम वाले उम्मीदवार पार्टी के हां के इंतजार में हैं. फिलहाल, अवधेश नारायण सिंह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. उनके लिए 13 का अंक शुभ साबित होता आया है.
इसलिए इस बार भी वो 13 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. समर्थकों को उम्मीद है कि नामांकन के आखिरी दिन 20 फरवरी से पहले तसवीर साफ हो जायेगी. चार सीटों पर हो रहे चुनाव में जदयू ने सारण स्नातक सीट के लिए वीरेंद्र नारायण यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुका है. जबकि, कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट पर मौजूदा सदस्य संजीव कुमार सिंह का उम्मीदवार बनना तय है. गया की सीट पर जदयू की ओर से दावेदारी होगी या नहीं इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. महागंठबंधन की सहयोगी कांग्रेस पार्टी भी कम से कम एक सीट पर दावा कर सकती है.
तालमेल पर करेंगे बात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि महागंठबंधन के नेताओं से सीटों के तालमेल पर बात करेंगे. 2011 में हुए पिछले चुनाव में गया की दोनों ही सीटों पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी. दो से तीन दिनों में तसवीर साफ हो जायेगी.
जल्द होगा निर्णय
राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि दो से चार दिनों में उम्मीदवार पर निर्णय हो जायेगा. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से विचार विमर्श के बाद आखिरी फैसला लिया जायेगा. यूपी रवाना होने के पहले उनसे बात की जायेगी.
घोषणा अलग से
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आधिकारिक घोषणा अलग से की जायेगी. गया शिक्षक की सीट लोजपा व सारण स्नातक की सीट पर हम के उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह होंगे. गया स्नातक की सीट पर अवधेश नारायण सिंह उम्मीदवार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement