Advertisement
छह भेजे गये जेल, चार जख्मी छात्र हिरासत में
पटना : नूतन छात्रावास में बम विस्फोट मामले में पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और इसमें से छह को जेल भेज दिया गया. छह नूतन छात्रावास में रहने वाले छात्र हैं. जबकि चार बम विस्फोट में घायल चार छात्र है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में पुलिस की ड्यूटी […]
पटना : नूतन छात्रावास में बम विस्फोट मामले में पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और इसमें से छह को जेल भेज दिया गया. छह नूतन छात्रावास में रहने वाले छात्र हैं. जबकि चार बम विस्फोट में घायल चार छात्र है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में पुलिस की ड्यूटी लगा दी गयी है.
इस मामले में पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर रविवार को एक बार फिर से पटना पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉयड के साथ नूतन छात्रावास पहुंची और छानबीन की. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद छात्रों ने विस्फोट होने वाली घटना वाले कमरे को साफ कर डाला था. वहां डॉग स्क्वॉयड की टीम इस बात की छानबीन कर रही है कि किस कमरे में घटना हुई है.
साथ ही पुलिस ने बम बनाने के लिए रखे बारूद कील आदि छत से बरामद किये हैं. विदित हो कि भोज कार्यक्रम के दौरान ही नूतन छात्रावास में बम बनाने के कारण किसी कमरे में विस्फोट हुआ और फिर चार छात्र राहुल राज, रोहित कुमार उर्फ मुकेश कुमार, रामनयन उर्फ आरडीएक्स और दुर्गेश गुप्ता घायल हो गये थे. इन्हें पहले इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया था.
लेकिन फिर किसी प्रकार का पुलिस केस न हो, इसके लिए छात्रों के दोस्तों ने जबरन पीएमसीएच से सभी को अपोलो बर्न अस्पताल ले गये. जहां उन लोगों ने अस्पताल प्रशासन को पटाखा से जलने की जानकारी दी. हालांकि, पुलिस को पूरी घटना मालूम हो चुकी थी और वहां पहुंच गयी और इन चारों घायल छात्रों को हिरासत में ले लिया गया और वहां मौजूद छह अन्य को पकड़ लिया गया. इस मामले में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छह छात्रों को जेल भेज दिया गया है. वहीं घायल चार छात्र पुलिस हिरासत में हैं.
पटना : पटना कॉलेज की घटना के बाद रविवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से प्राचार्य एसएम अशोक, वार्डेन रणधीर कुमार सिंह व सुप्रिटेंडेंट हीरा मंडल ने नूतन छात्रावास का दौरा किया जहां शनिवार को बम बांधने के दौरान हादसा हुआ था और चार लड़के घायल हो गये थे. प्राचार्य के पहुंचने पर कोई भी छात्र वहां नहीं मिले और सारे कमरों में ताला लगा था. वार्डेन रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि कुल 25 छात्रों को नूतन छात्रावास में एलॉटमेंट दिया हुआ है लेकिन कोई हॉस्टल में नहीं हैं. मिन्टो व जैक्सन में एलॉटमेंट नहीं है.
अज्ञात छात्र वहां आते जाते और रहते देखे जाते थे. हमलोग इन दोनों हॉस्टलों में भी गये लेकिन वहां कोई नहीं था. दोनों ही हॉस्टलों में मरम्मती चल रही है.
इन छात्रों पर दर्ज हुई प्राथमिकी : रजनीश पांडेय, संजय कुमार, राजा कुमार, नीतीश पटेल, मो रेयाज, गौरव कुमार, प्रशांत राज, हिमांशु शेखर, सत्या कुमार, गौतम कुमार, सरस सास्वत, निर्भय कुमार, राहुल राज, रोहित राज, रामनयन व दुर्गेश गुप्ता व 25 अज्ञात.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement