समस्तीपुर : बिहार में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को सरेशाम समस्तीपुर के रेलवे इंद्रालय स्टेडियम के पास शाम बंदूक की नोंक पर मोटर व्यवसायी पंकज कुमार से एक लाख रुपये लूट लिया. आलम यह हथियारबंद इन बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर मोटर व्यापारी की जमकर पिटाई भी कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कारोबारी की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. शोर होने के साथ ही बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गये. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने मोटर व्यवसायी के बयान पर जांच शुरू कर दिया है. उधर, घायल व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे समस्तीपुर के मोटर कारोबारी पंकज कुमार जितवारपुर बुल्लेचक गांव के संबंधी रंजन कुमार के पास से एक लाख रुपये का बकाया लेकर अपने छोटे भाई अभिषेक कुमार के साथ बाइक से मगरदही जा रहे थे. वहां उन्हें वह पैसे अपने एक रिश्तेदार को देने थे.
आरोप है कि जब दोनों रेलवे स्टेडियम के पास पहुंचे, तो करीब पांच की संख्या में अपराधियों ने उन्हें हथियार दिखाकर रोक लिया. पहले अपराधियों ने छूटते ही पैसों की की मांग की. जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया, तो अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान उनका छोटा भाई भाग कर घटना की जानकारी मगरदही मे ग्रामीणों को दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके फरार हो गये.
नगर थाने के इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. व्यवसायी पकंज कुमार ने घटना में शामिल तीन बदमाशों की पहचान भी कर ली है. उन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले आयी है.